फिल्म कलेक्शन: संडे टेस्ट में पास हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन', 23 करोड़ को पार पहुंचा फिल्म का कलेक्शन

संडे टेस्ट में पास हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन, 23 करोड़ को पार पहुंचा फिल्म का कलेक्शन
  • संडे टेस्ट में पास हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन'
  • 23 करोड़ को पार पहुंचा फिल्म का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को रिलीज हुआ 3 दिनों का समय बीत चुका है। फिल्म को फ्राइडे 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ट्रेलर और पोस्टर्स में कार्तिक आर्यन के ट्रांसफॉर्मेश ने हर किसी को हैरान दिया था। वहीं मेकर्स ने भी ‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से शानदार रिव्यूज मिले हैं। रिलीज होने के बाद से फिल्म शरवरी वाघ की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘मुंज्या’ से जबरदस्त टक्कर मिली है। इसके बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी होने के बाद अब वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़े -अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगल की आग के कारण 1,200 लोगों को निकाला गया

20 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ टोटल कलेक्शन

कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। हालांकि शनिवार और अब रविवार को फिल्म की कमाई में रफ्तार देखने को मिली है। चंदू चैंपियन ने पहले दिन 5.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.70 करोड़ रुपये रहा था। तीसरे दिन रविवार,16 जून यह फिल्म संडे टेस्ट में पास होती हुई नजर आ रही है। खबरों की मानें तो फिल्म ने रात 10:30 बजे तक 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं तीसरे दिन के कलेक्शन के बाद अब तक तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 23.1 करोड़ रुपये हो चुका है।

यह भी पढ़े -जूही परमार, मुनमुन दत्ता, आरती सिंह समेत कई सितारों ने पिता के साथ शेयर की तस्‍वीरें

रियल स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म चंदू चैंपियन युद्ध नायक और स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले पैरालंपिक तैराक मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है। मुरलीकांत पेटकर भारतीय सेना में इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर में क्राफ्ट्समैन रैंक के जवान थे। 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान उन्हें गोली लगी थी और घाव के कारण वह विकलांग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश का नाम ऊंचा किया था। उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा में 37.33 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके लिए मुरलीकांत पेटकर को 2018 में पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़े -निकिता गांधी ने पिता के साथ शेयर किया मंच, मशहूर गीत 'कोलकाता' गाया

Created On :   17 Jun 2024 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story