फिल्म कलेक्शन: सेकंड मंडे 50 करोड़ के पार हुई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’, मल्टी स्टारर कल्कि 2898 एडी के सामने टिक्कर बजट निकाल पाएगी फिल्म?
- सेकंड मंडे 50 करोड़ के पार हुई ‘चंदू चैंपियन’
- मल्टी स्टारर क्लिक 2898 एडी से होगी टक्कर
- बजट निकाल पाएगी कार्तिक की फिल्म?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को रिलीज हुआ 11 दिनों का समय बीत चुका है। फिल्म को फ्राइडे 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से शानदार रिव्यूज मिले हैं। रिलीज होने के बाद से फिल्म शरवरी वाघ की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘मुंज्या’ से जबरदस्त टक्कर मिली है। इसके बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है। वहीं फिल्म ने रिलीज के दूसरे वीकेंड पर भी जबरदस्त कमाई की और फिल्म में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बावजूद फिल्म अपने बजट को निकालने से बेहद दूर है।
यह भी पढ़े -‘मिर्जापुर’ के लोकप्रिय होने से पहले हम सिर्फ ‘कलाकार’ थे पंकज त्रिपाठी
‘चंदू चैंपियन’ की 11वें दिन की कमाई
फिल्म की कमाई की बात करें तो 4.75 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘चंदू चैंपियन’ का पहले हफ्ते का बिजनेस 35.25 करोड़ रुपये रहा। वहीं अब ये रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और इस फिल्म ने जहां सेकंड फ्राइडे को 2.65 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दूसरे शनिवार को तेजी के साथ 4.85 करोड़ कमाए। वहीं दूसरे संडे ‘चंदू चैंपियन’ के कलेक्शन में 34.02 फीसदी का उछाल आया और इसने 6.5 करोड़ कमा डाले। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। खबरों के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 1.75 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का 11 दिनों का कुल कलेक्शन 51.00 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़े -'कन्नप्पा' में शूटिंग एक्सपीरियंस को लेकर बोले अर्पित रांका, 'जैसा सोचा था, वैसा ही हुआ'
100 करोड़ के क्लब में कर पाएगी एंट्री
‘चंदू चैंपियन’ ने दूसरे वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया लेकिन एक बार फिर वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। 100 से 120 करोड़ के बजट में बनी ‘चंदू चैंपियन’ ने अपनी आधी लागत तो वसूल कर ली है अब फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने की ओर बढ़ चली है। हालांकि ‘चंदू चैंपियन’ के लिए बजट निकाल पाना आसान नहीं है क्यों इस हफ्ते सिनेमाघरों में भारी भरकम बजट और बड़ी स्टार कास्ट वाली क्लिक 2898 एडी भी रिलीज हो रही है। देखने वाली बात होगी कि प्रभास स्टारर इस फिल्म के आगे ‘चंदू चैंपियन’ कितना टिक पाती है?
रियल स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म चंदू चैंपियन युद्ध नायक और स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले पैरालंपिक तैराक मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है। मुरलीकांत पेटकर भारतीय सेना में इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर में क्राफ्ट्समैन रैंक के जवान थे। 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान उन्हें गोली लगी थी और घाव के कारण वह विकलांग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश का नाम ऊंचा किया था। उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा में 37.33 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके लिए मुरलीकांत पेटकर को 2018 में पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़े -'सुहागन' में क्लासिकल डांस टीचर का किरदार अदा करेंगी कशिश दुग्गल
Created On :   25 Jun 2024 10:52 AM IST