फिल्म कलेक्शन: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल, इतने करोड़ का कर लिया कलेक्शन
- फिल्म चंदू चैंपियन की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल
- इतने करोड़ का कर लिया कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ फाइनली कल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म काफी चर्चा में रही है। ट्रेलर और पोस्टर्स में कार्तिक आर्यन के ट्रांसफॉर्मेश ने हर किसी को हैरान दिया था। वहीं मेकर्स ने भी ‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से शानदार रिव्यूज मिले हैं। लेकिन ये फिल्म बंपर ओपनिंग नहीं कर पाई है। मेकर्स को उम्मीद थी की पहले दिन फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा देगी पर फिल्म को शरवरी वाघ की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘मुंज्या’ से जबरदस्त टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े -प्रशंसक हत्या मामला वकील ने किया स्पष्ट, पवित्रा गौड़ा कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की पत्नी नहीं
दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने खूब मेहनत की है। वहीं फिल्म में कार्तिक ने भी एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। हालांकि काफी प्रमोशन और बज के बाद भी ‘चंदू चैंपियन’ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही और ये डबल डिजिट में ओपनिंग नहीं कर पाई है। 'चंदू चैंपियन' ने पहले दिन 4.75 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। दूसरे दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और वीकेंड के चलते फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 11.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
यह भी पढ़े -तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की रणनीति से गुजराती सिनेमा को सीखने की जरूरत एक्टर विराज घेलानी
रियल स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म चंदू चैंपियन युद्ध नायक और स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले पैरालंपिक तैराक मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है। मुरलीकांत पेटकर भारतीय सेना में इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर में क्राफ्ट्समैन रैंक के जवान थे। 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान उन्हें गोली लगी थी और घाव के कारण वह विकलांग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश का नाम ऊंचा किया था। उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा में 37.33 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके लिए मुरलीकांत पेटकर को 2018 में पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़े -तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की रणनीति से गुजराती सिनेमा को सीखने की जरूरत एक्टर विराज घेलानी
Created On :   16 Jun 2024 11:00 AM IST