फिल्म कलेक्शन: दूसरे दिन जॉन इब्राहिम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' ने पकड़ी हल्की रफ्तार, ओपनिंग डे से इतना ज्यादा रहा कलेक्शन

- इब्राहिम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' ने पकड़ी हल्की रफ्तार
- ओपनिंग डे से इतना ज्यादा रहा कलेक्शन
डिजिटल डोस्क, मुंबई। जॉन अब्राहम की इस साल की पहली फिल्म द डिप्लोमैट रिलीज हो चुकी है। एक भारतीय डिप्लोमैट की जिंदगी पर बनी इस मूवी ने 14 मार्च यानी होली के दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। 'द डिप्लोमैट' दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल हुई है यही कारण है कि छावा फिल्म के बड़े पर्दे पर होते हुए भी जॉन की फिल्म ने पहले दिन ठीकठाक कमाई की है। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि वीकेंड के बावजूद फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने में नाकाम रही है।
फिल्म कलेक्शन
'द डिप्लोमैट' के प्रोडक्शन हाउस की मानें तो फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 4.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन वीकेंड की वजह से फिल्म की कमाई में इजाफी देखने को मिला है। खबरों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 4.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसी के साथ 'द डिप्लोमैट' ने दो दिन में भारत में कुल 8.53 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अब देखना होगा की फिल्म संडे को कितना कलेक्शन कर पाती है।
सत्य घटना पर आधारित है फिल्म
बता दें कि जॉन अब्राहम इस फिल्म में अपने फेवरेट जोनर एक्शन-थ्रिलर में नजर आए हैं। द डिप्लोमैट एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायरड है। ये एक इंडियन डिप्लोमैट की कहानी है जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है। लड़की जिसे शादी के लिए मजबूर किया जाता है और फिर धोखे का शिकार हो जाती है। ये फिल्म रियल लाइफ डिप्लोमैट जेपी सिंह की कहानी दिखाती है जिन्होंने पाकिस्तान से उज्मा अहमद को बचाया था।
फिल्म स्टार कास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो द डिप्लोमैट में जॉन अब्राहम ने जेपी सिंह का किरदार निभाया है। वहीं सादिया खतीम उज्मा अहमद के रोल में नजर आई हैं। इसके अलावा कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकारों ने अहम किरदार अदा किए हैं।
Created On : 16 March 2025 6:08 AM