IIFA Awards 2025: जयपुर में दिखी आईफा अवॉर्ड की रौनक, JECC में राजस्थानी थीम पर तैयार हुआ भव्य स्टेज, बी-टाउन सेलेब्स का आने का सिलसिला शुरू

जयपुर में दिखी आईफा अवॉर्ड की रौनक, JECC में राजस्थानी थीम पर तैयार हुआ भव्य स्टेज, बी-टाउन सेलेब्स का आने का सिलसिला शुरू
  • इस साल जयपुर में आईफा में अवॉर्ड फंक्शन
  • JECC में तैयार हुआ भव्य स्टेज
  • सेलेब्रीटीज के आने का सिलसिला शुरू

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) अवार्ड होना है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई है। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज के पिंक सिटी में आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस दौरान आईफा के भव्य स्जेट को बनाने में सबसे ज्यादा समय लगा है। इस बार आईफा अवार्ड के स्टेज की थीम राजस्थानी कला और संस्कृति पर बेस्ड है। यह स्टेज 180X 100 फीट का है। इस स्जेट के बैकड्रॉप को फोर्ट, झरोखों और आईफा की 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' से सजाया गया है।

सजेईसीसी ग्राउंड में तैयार हुआ स्टेज

जयपुर के सजेईसीसी ग्राउंड में बने आईफा स्जेट में सेलेब्रिटीज के लिए 18 से ज्यादा गेट बनाए गए हैं। यहां से सेलेब्रिटीज की अलग-अलग टिकट के साथ एंट्री होगी। स्टेज के 120X65 फीट में सेलेब्रिटीज परफॉर्म करेंगे। यह स्टेज में हाइड्रोलिक टेक्नोलॉजी से लेस है। इससे अवार्ड नाइट के दौरान स्टेज पर स्पेशल इफेक्ट्स से कार्यक्रम के रौनक दोगी बढ़ जाएगी।

मालूम हो कि, जयपुर में आईफा अवार्ड के लिए JECC ही नहीं बल्कि शहरों में भी आईफा को लेकर डेकोरेशन की गई है। इसमें से भी खासतौर से जयपुर एयरपोर्ट और JECC के रूट पर भारी भरकम डेकोरेशन किया गया है। इसके अलावा आईफा के प्रमोशन के लिए जयपुर की ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों आमेर फोर्ट, अल्बर्ट हॉल, तोरणद्वार, जल महल पर आईफा अवार्ड ट्रॉफी की रेप्लिका ग्रीन कारपेट के साथ लगाई है। इन जगहों पर जयपुर के स्थानीय लोग सेल्फी और फोटोज क्लिक कर सकते हैं। आईफा अवार्ड के स्टेज पर सबसे पहली प्रस्तुति 'पधारो म्हारे' देश गाने से होगी। इस दौरान 7 मिनट में 13 राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति होगी। इसके लिए 150 कलाकार, 15-15 के ग्रुप में स्टेज पर घूमर, चरी, चकरी, कालबेलिया, कच्ची घोड़ी, कठपुतली, भोपा, चांग, तेराताली, प्रिंटर, तेजाजी, ढोल नृत्य और अग्नि नृत्य के साथ पेशकश देंगे। इसके बाद स्टेज पर बॉलीवुड सेलेब्स के परफॉर्मेंस के दौरान राजस्थानी सपोर्टिंग आर्टिस्ट मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा के हुए पख्ते इंतजाम

जयपुर में आईफा अवार्ड कार्यक्रम के लिए भव्य स्टेज के साथ सेलिब्रिटी और VIP, VVIP लोगों के बैठने की भी भव्य व्यवस्था की गई है। अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने वाले लोगों के लिए अलग-अलग एक्सेस बनाए गए हैं। इसमें से 3 कैटेगरी में वीआईपी एक्सेस पास हैं। ये कार्ड्स ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कैटेगरी में हैं। मालूम हो कि आईफा अवार्ड में फिल्मी सितारों और लोगों के सुरक्षा, मेडिकल, शौचालय के लिए भी खास एरिया बनाएं गए हैं। इस दौरान अवार्ड में आने वाले लोगों की अलग-अलग कैटेगरी के मुताबिक एंट्री होगी। अवार्ड फंक्शन में सभी की हाई टेक्नोलॉजी से जांच होगी उसके बाद ही एंट्री मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान हर एक गेट पर पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा हर जगह सीसीटीवी कैमरों से पल-पल की निगरानी की जाएगी। इससे कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई घटना न हो।

Created On :   8 March 2025 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story