फिल्म रिव्यू: प्यार और दोस्ती से बढ़कर जिंदगी की सीख भी देती है 'इश्क विश्क रीबाऊंड'
- सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'इश्क विश्क रीबाऊंड'
- नई जनरेशन के प्यार-दोस्ती को दिखाती है फिल्म
- सभी एक्टर्स ने स्क्रीन पर किया शानदार काम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इश्क-विश्क रीबाऊंड मूवी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म मॉर्डन जमाने की डेटिंग लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म का नाम सुनते ही आपको करीब दो दशक पहले रिलीज हुई शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'इश्क-विश्क' याद गई होगी। लेकिन यह फिल्म इससे काफी अलग है।
इस फिल्म में आपको पुरानी वाली 'इश्क-विश्क' मूवी के गाने 'चोट दिल पर लगी' और 'इश्क-विश्क प्यार-व्यार' जरूर सुनने को मिलेगा। लेकिन इसका कहानी बिल्कुल फ्रेश और मॉर्डन कपल्स पर बेस्ड है। इसलिए यंग जेनरेशन को यह फिल्म काफी पसंद आएगी। इसके साथ ही फिल्म में ना केवल रोमांच बल्कि फुल ऑन एंटरटेनमेंट और फैमिली मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। इसलिए फिल्म हर एक ऐज ग्रुप के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बन जाती है।
सभी एक्टर्स ने स्क्रीन पर किया शानदार काम
इस फिल्म में रोहित शर्राफ और पश्मीना रोशन लीड रोल में नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी ने फिल्म में बेहद ही शानदार नजर आई है। इसके अलावा एक्टर जिबरान खान और नैना ग्रेवाल भी फिल्म में हैं। फिल्म में लगभग सभी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस यंग जेनरेशन के हैं। इसलिए इस मूवी में उनकी नेचुरल एक्टिंग देखने को मिली है।
इस दौरान पश्मीना अपने चुलबुले और प्यारे अंदाज से अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। जबकि नैना ग्रेवाल ने भी फिल्म में अपने किरदार को बड़े की शानदार ढंग से निभाया है। फिल्म के बेहद ही रोमांटिक गानों ने इसे और भी बेहतर बनाने का काम किया है। पुरानी वाली 'इश्क-विश्क' फिल्म की तरह इस बार भी टिप्स फिल्म्स ने एक बार फिर से शानदार काम किया है।
फिल्म: इश्क विश्क रीबाऊंड
प्रमुख कलाकार: रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिब्रान खान, नायला ग्रेवाल
निर्देशक: निपुण अविनाश धर्माधिकारी
रेटिंग: 4 स्टार
कहां देखें: थिएटर
Created On :   21 Jun 2024 11:33 AM IST