सेलेब्स इन आईफा अवॉर्ड 2025: करीना कपूर से लेकर नोरा फतेही तक ने आईफा में लगाए चार चांद, रेखा ने लूटी लाइम लाइट, वीडियो-तस्वीरें वायरल

करीना कपूर से लेकर नोरा फतेही तक ने आईफा में लगाए चार चांद, रेखा ने लूटी लाइम लाइट, वीडियो-तस्वीरें वायरल
  • करीनासे लेकर नोरा तक ने आईफा में लगाए चार चांद
  • रेखा ने लूटी लाइम लाइट
  • वीडियो-तस्वीरें वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन रविवार 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड 2025 का शानदार अयोजन किया गया। ये आयोजन बेहद खास था क्योंकि आईफा आपनी 25 वीं सालगिरहा बना रहा है ऐसे में इस खास मौके पर इसका आयोजन राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर में किया गया। जहां पर ओटीटी और थिटर रिलीज फिल्मों को और बेहचरीना कलाकरों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान हमेशा की तरह आईफा के ग्रीन कार्पेट पर तमाम सितारों ने शानदार लुक में पहुंच कर चार चांद लगा दिए। करीना कपूर से लेकर नोरा फतेही तक हॉट लुक में लोगों को दिवाना बना दिया। वहीं हमेशा की तरह रेखा पूरी लाइम लाइट चुरा ली। अब इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो चलिए देखते हैं किस स्टार ने किस अंदाज में आईफा में एंट्री मारी।

आईफा की उपाध्यक्ष नोरीन खान

करण जौहर

जुबीन नोटियाल

शाहरुख खान

कटरीना कैफ

रेखा

नोरा फतेही

कार्तिक आर्यन

माधुरी दीक्षित

कृति सेनन

करीना कपूर

संजना संघी

राघव जुयाल

प्रतिभा रणता

नित्यांशी गोयल

उर्फी जावेद

श्रेया घोषाल


Created On :   10 March 2025 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story