बॉलीवुड रूमर्स: 'गोविंदा अपने वैलेंटाइन के साथ हैं', जब गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कही थी ये बात, अब तलाक की खबरों के बीच वायरल हो रहा वीडियो

- तलाक की खबरों के बीच वायरल हो रहा सुनीता का वीडियो
- गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा- 'गोविंदा अपने वैलेंटाइन के साथ हैं',
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा दोनों को कई शो में साथ भी देखा जाता रहा है। अब खबरें हैं कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गोविंदा का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है। इस बार में गोविंदा की पत्नि सुनीता भी कई बार हिंट दे चुकी हैं इसके बाद से सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहें लेकिन कपल ने अब तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इन सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता आहूजा गोविंदा के वैलेंटाइन को लेकर बात कर रही हैं।
सुनीता आहूजा ने गोविंदा के वैलेंटाइन को लेकर क्या कहा था?
दरअसल गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा का वैलेंटाइन डे 2025 का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में, मां और बेटे को 14 फरवरी को कैमरे के लिए पोज़ देते हुए अपनी कार से उतरते देखा गया। वहीं जब पैप्स ने सुनीता से गोविंदा के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, "हैलो, हैप्पी वैलेंटाइन। सर अपने वैलेंटाइन के साथ हैं, गड़बड़ मत समझना वो अपने काम से बहुत प्यार करते हैं ना, तो काम उनका वैलेंटाइन है।'
गोविंदा ने सुनिता संग सैपरेशन के रूमर्स पर क्या कहा था?
वहीं जब गोविंदा से उनकी पत्नी सुनीता से सैपरेशन की खबरों के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने सवाल को टाल दिया और ईटाइम्स से कहा, "ये केवल बिजनेस बातचीत चल रही है। मैं अपनी फिल्में शुरू करने के प्रोसेस में हूं।" बता दें कि गोविंदा पिछले साल अक्टूबर में भी खबरों में थे जब उन्होंने गलती से अपनी ही रिवॉल्वर से अपने पैर में गोली मार ली थी।
1987 में हुई शादी
बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। दोनों की शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी। उस वक्त सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। सुनीता और गोविंदा को इस शादी से दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं। वहीं इससे पहले भी गोविंदा का नाम कई सारी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। इस लिस्ट में, दिव्या भारती, नीलम कोठारी, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर का नाम शामिल है। लेकिन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ एक्टर के अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरा थीं।
Created On :   28 Feb 2025 11:15 AM IST