वीकेंड एंटरटेनमेंट: फिल्म 'डाकू महाराज' से लेकर सीरीज 'क्राइम बीट' तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

फिल्म डाकू महाराज से लेकर सीरीज क्राइम बीट तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज
  • फिल्म 'डाकू महाराज' से लेकर सीरीज 'क्राइम बीट' तक
  • इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगर आप फिल्म और वेब सीरीज के दीवाने हैं तो ये, वीकेंड आपको लिए बेहद ही खास होने वाला है। आप थिएटर नहीं जाना चाहते तो भी आप घर बैठे ही कॉमेडी, रोमांस, थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर इन शानदार फिल्मों और वेबसीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज़नी+ हॉटस्टार सहित तमाम प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं। इस बार उर्वशी रौतेला की फिल्म 'डाकू महाराज' भी ओटीटी पर आ गई है इस फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आएं हैं। इसके अलावा, सीरीज 'क्राइम बीट' भी जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

फिल्म 'डाकू महाराज'

फिल्म 'डाकू महाराज' की कहानी उस शख्स की है जो एक सरकारी ऑफिसर होता है। क्राइम में फंस जाता है जिसके बाद वो डाकू बनता है। कुछ साल जेल में बिताने के बाद वो जेल से भाग निकलता है। लेकिन उसका पास्ट पीछा नहीं छोड़ता। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

सीरीज 'क्राइम बीट'

'क्राइम बीट' की कहानी एक क्राइम जर्नलिस्ट की है जिसका नाम अभिषेक सिन्हा होता है. ये किरदार साकिब सलीम निभाते नजर आएंगे। ये एक ऐसे केस में फंस जाते हैं, जिसके बाद इनकी जिंदगी मुश्किल में पड़ जाती है इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।

सीरीज 'ऊप्स अब क्या'

जियो हॉटस्टार पर वेब सीरीज आई है 'ऊप्स अब क्या'। श्वेता बासू, आशिम गुलाटी और जावेद जाफरी इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज काफी एंटरटेनिंग है, इसे आप देख सकते हैं।

फिल्म 'मार्को'

सोनी लिव पर फिल्म 'मार्को' रिलीज हो चुकी है। ये कहानी उस शख्स की है जिसके अंधे भाई का मर्डर कर दिया जाता है और वो कातिल से बदला लेता है।

Created On :   22 Feb 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story