ईयर एंडर 2024: तौबा-तौबा से लेकर आज की रात तक इस साल इन शानदार गानों ने मचाया धमाल, विक्की-श्रीलीला-तमन्ना के दिखे हॉट डांस मूव्स

तौबा-तौबा से लेकर आज की रात तक इस साल इन शानदार गानों ने मचाया धमाल, विक्की-श्रीलीला-तमन्ना के दिखे हॉट डांस मूव्स
  • तौबा-तौबा से लेकर आज की रात तक
  • इस साल इन शानदार गानों ने मचाया धमाल
  • विक्की-श्रीलीला-तमन्ना के दिखे हॉट डांस मूव्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 जल्द ही खत्म होने वाला है। ये साल बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्टी के लिए बेहद ही खास रहा साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए भी बेहद खास रहा। साल 2024 में कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं, तो वहीं कई फिल्मों के साथ उनके गाने भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए, जो इस साल के बेहतरीन और शानदार सॉन्ग ट्रैक की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। विक्की कौशल, श्रीलीला और तमन्ना के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

शाहिद कपूर और कृति सेनन की साइंस फिक्शन फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के टाइटल 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बेहद शानदार और जबर्दस्त रहा। इस गाने में शाहिद के साथ कृति सेनन ने जमकर रोबोटिर डांस भी किया, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (टाइटल ट्रैक) कनाडाई गायक राघव के 2004 के एल्बम स्टोरीटेलर के गाने "तेरी बातें (योर वर्ड्स)" का रीमेक है।

यह भी पढ़े -उर्मिला मातोंडकर ने दिसंबर को बताया तनाव और अव्यवस्था दूर करने का समय

सोना कितना सोना (फिल्म क्रू)

फिल्म 'क्रू' के साथ ही इस फिल्म के कई गाने हिट हुए, लेकिन फिल्म का एक गाना 'सोना कितना सोना है' दर्शकों को बेहद पसंद आया। इस गाने को आईपी सिंह और नूपुर खेदकर ने अपनी आवाज से सजाया है। इस गाने में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू को सोने की तस्करी करते हुए दिखाया गया है। इस गाने के कुछ बोल फिल्म खलनायक के गाने 'चोली के पीछे क्या है' से लिए गए हैं।

तौबा-तौबा (फिल्म बैड न्यूज)

फिल्म बैड न्यूज का सबसे पॉपुलर गाना 'तौबा-तौबा' इस साल के हिट ट्रैक लिस्ट में शामिल है। इस गाने में विक्की कौशल के जबर्दस्त डांस मूव्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। 'तौबा तौबा' इस साल के सबसे बड़े चार्टबस्टर्स में से एक है। इस गाने को करण औजला ने लिखा, कंपोज किया और गाया है।

यह भी पढ़े -'बंदिश बैंडिट्स 2' फेम रोहन ने अर्जुन रामपाल संग काम के अनुभव को बताया ‘शानदार’

आज की रात (फिल्म स्त्री 2)

इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 का शानदार गाना 'आज की रात' सबसे बड़ा हिट गाना रहा। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का 'आज की रात' में तमन्ना भाटिया ने जबर्दस्त डांस किया है। 'आज की रात' को माधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज से सजाया है, जबकि इसे सचिन-जिगर और अमिताभ भट्टाचार्य ने कंपोज किया है।

काटी रात मैंने खेतों में तु आई नहीं (फिल्म स्त्री 2)

इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 का शानदार गाना 'काटी रात मैंने खेतों में तु आई नहीं' सबसे बड़ा हिट गाना रहा। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का ये गाना भोजपूरी स्टार पवन सिंह ने गाया। इस गाने डांस मूव्स काफी वायरल रहे।

यह भी पढ़े -'बंदिश बैंडिट्स 2' फेम रोहन ने अर्जुन रामपाल संग काम के अनुभव को बताया ‘शानदार’

तरस (मुंज्या)

इस साल की हिट फिल्मों से एक फिल्म मुंज्या के गाने भी काफी चर्चा में रहे। फिल्म के गाने तरस ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। इस गाने में शरवरी के डांस मूव्स ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस गाने को जैस्मीन सैंडलस और सचिन-जिगर ने गाया है।

किसिक (फिल्म पुष्पा 2 द रूल)

फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' में कई बेहतरीन गाने हैं, लेकिन फिल्म का एक गाना जो दर्शकों की जुबां पर आज भी चढ़ा है, वह है 'किसिक'। इस गाने में अल्लू अर्जुन और साउथ अभिनेत्री श्रीलीला ने अपने धमाकेदार डांस मूव्स से दर्शकों को अपना बना लिया। इस गाने को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है और सुब्लाशिनीने गाया है।

Created On :   20 Dec 2024 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story