ईयर एंडर 2024: आरती सिंह से लेकर सुरभि ज्योति तक, साल 2024 मे शादी के बंधन में बंधे ये टीवी स्टार्स

आरती सिंह से लेकर सुरभि ज्योति तक, साल 2024 मे शादी के बंधन में बंधे ये टीवी स्टार्स
  • आरती सिंह से लेकर सुरभि ज्योति तक
  • साल 2024 मे शादी के बंधन में बंधे ये टीवी स्टार्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 जल्द ही खत्म होने जा रहा है और नए साल की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में ये साल खई सेलिब्रिटीज के लिए शानदार रहा। कई के घर पर किलकारियां गूंजी तो कई ने नए रिश्ते की शुरुआत की। कुछ स्टार्स ने इस साल शादी करके अपना सिंगल स्टेटस भी खत्म कर दिया है। किसी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाई, तो किसी ने अरेंज मैरिज की। आरती सिंह से लेकर सुरभि ज्योति तक कई टीवी सितारों का शादी पूरी साल चर्चा में रही। इस ग्रैंड शादियों की तस्वीरों और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

सोनारिका भदौरिया

‘देवों के देव महादेव’ फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने इसी साल 18 फरवरी में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ सात फेरे लिए। इस कपल ने भी शादी के लिए राजस्थान को चुना। दोनों ने सवाई माधेपुर में शादी रचाई और इसके बाद सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की। जहां एक्ट्रेस के शादी के जोड़ें ने काफी चर्चा बटोरी।

यह भी पढ़े -कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण केस अगवा कर मेरठ में 24 घंटे बनाया बंधक, मोटी रकम वसूल कर सड़क पर छोड़ा

दिव्या अग्रवाल

टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने साल की शुरुआत में यानी 20 फरवरी, 2024 को महाराष्ट्रीयन तरीके से बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के शादी की। इस कपल ने अपने खास दिन पर रेड या पिंक नहीं, बल्कि बैंगनी रंग का चुना। दिव्या ने जहां कढ़ाई से सजा बैंगनी कलर का लहंगा पहना, तो उनके पति ने भी उसी कलर का प्रिंटेड कुर्ता पहना था।

नेहा लक्ष्मी अय्यर

‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर ने भी इसी साल फरवरी में रुद्रयश जोशी के साथ साउथ रीति-रिवाज से शादी की। इसके अलावा उन्होंने अपनी वेडिंग में महाराट्रियन रस्मों को भी निभाया था। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं।

यह भी पढ़े -शो 'द व्हील ऑफ द टाइम सीजन 3' के टीजर और रिलीज की तारीख से उठा पर्दा

सुरभि चंदना

‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने इसी साल 2 मार्च को जयपुर के चोमू प्लेस में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ सात फेरे लिये। उनकी मेहंदी से लेकर शादी तक के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले। वहीं, बाद में एक्ट्रेस ने खुद भी कई तस्वीरें शेयर की। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी में लाल या मेहरून नहीं बल्कि सी-ग्रीन कलर का लहंगा पहना था।

आरती सिंह

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम आरती सिंह ने भी इसी साल शादी की। उन्होंने 25 अप्रैल, 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से जुहू स्थित इस्कॉन टेंपल में शादी की थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी में लाल कलर का लहंगा पहना था और वह कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि दीपक और उनकी शादी अरेंज मैरिज है। दोनों की शादी में परिवार के खास लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

यह भी पढ़े -दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में मचाया धमाल, राहत इंदौरी को समर्पित किया शो

सुरभि ज्योति

‘क़ुबूल है’ फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की है। इस कपल ने अपनी शादी के लिए उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के आहना रिसॉर्ट को चुना, जहां उनके परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों ही शामिल हुए। एक्ट्रेस ने शादी के अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और लोगों ने उन पर खूब प्यार भी लुटाया।

श्रीजिता डे

‘बिग बॉस 16’ फेम श्रीजिता डे ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप के साथ शादी रचाई। उन्होंने गोवा में बंगाली रीति रिवाजों से डेस्टिनेशन वेडिंग की और इसके बाद सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की।


Created On :   9 Dec 2024 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story