छावा स्क्रीनिंग: दिल्ली के थिएटर में फिल्म छावा की स्क्रीनिंग के दौरान लगी आग, पीवीआर सिनेमा में मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल

- दिल्ली के थिएटर में फिल्म छावा की स्क्रीनिंग के दौरान लगी आग
- पीवीआर सिनेमा में मची अफरा-तफरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने मात्र 10 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार लिया था। वहीं अभी भी फिल्म का कलेक्शन जारी है। फिल्म देखने के लिए दर्शक उमड़ रहे हैं। इसी बीच खबर आई कि दिल्ली के एक थिएटर में आग लग गई। दिल्ली के सिलेक्ट सिटी मॉल के थिएटर में छावा की स्क्रीनिंग के दौरान आग लग गई इस दौरान पीवीआर सिनेमा में पैनिक सिचुएशन हो गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
थिएटर की स्क्रीन में लगी आग
दिल्ली के सिलेक्ट सिटी मॉल के थिएटर में छावा की स्क्रीनिंग के दौरान स्क्रिन पर आग लग गई थी। वहां मौजूद एक शख्स ने बातचीत में कहा, 'बुधवार को छावा की स्क्रीनिंग के दौरान दोपहर 4.15 बजे आग लग गई। फिल्म की स्क्रीन के कॉर्नर पर आग लग गई थी। दूसरे शख्स ने कहा कि आग लगने के बाद हॉल में फायर अलार्म बजने लगे और सभी लोग एग्जिट डोर्स की तरफ भागने लगे। सिनेमा हॉल खाली करवा लिया गया था। दिल्ली फायर सर्विस के ऑफिसर ने कहा कि उन्हें शाम 5.42 बजे कॉल आया और हमने 6 फायर टेंडर्स भेज दिए ये एक छोटी सी आग थी कोई भी घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि शाम 5.55 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें साकेत के सिटीवॉक मॉल से शाम 5.57 बजे आग लगने की सूचना मिली।
दिल्ली के साकेत में PVR सिलेक्ट सिटी वॉक में चर्चित फिल्म 'छावा' शो के दौरान पर्दे के निकट लगी आग.
— Vishal Anand Sharma (@vishalnbt) February 26, 2025
गनीमत है आग मामूली थी.
लेकिन इस घटना ने उपहार सिनेमा कांड की यादें ताजा कर दीं. pic.twitter.com/4PGzCqlrmv
400 करोड़ रुपये के करीब पहुंची कमाई
फिल्म ने पहले हफ्ते 225.28 करोड़ रुपए कमाए थे। 8वें दिन फिल्म ने 24.03 करोड़, नवें और 10वें दिन 44.1 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। 11वें दिन फिल्म ने 19.10 करोड़ और 12वें दिन 19.23 करोड़ रुपए कमाए थे। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म ने 12 दिनों में कुल 372.84 करोड़ रुपए तक की कमाई की। 'छावा' ने 13वें दिन रात 11 बजे तक 21.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। अब 'छावा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से दूर 5 करोड़ रुपये दूर है। 13 वें दिन की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 394.59 करोड़ रुपए हो गया है।
Created On :   27 Feb 2025 11:32 AM IST