फिल्म कलेक्शन: अजय देवगन की फिल्म आजाद और कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' की धीमी शुरुआत, जाने गेंम चेंजर समेत बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल
- फिल्म आजाद और कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' की धीमी शुरुआत
- जाने गेंम चेंजर समेत बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की कई फिल्में लगी हुईं हैं। लेकिन इस जनवरी महीने में रिलीज हुई किसी भी फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा है। इस महीने सबसे पहले राम चरण की 'गेम चेंजर' और सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' रिलीज हुई। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकीं। वहीं, अब हाल ही में बड़े पर्दे पर 'आजाद' और इमरजेंसी ने दस्तक दी है। लेकिन इन फिल्मों को भी दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता दिख रहा है। इन दोनों फिल्मों के अलावा पुष्पा 2 की रफ्तार अब काफी ज्यादा धीमी हो चुकी है। लेकिन फिल्म फिर भी करोड़ों में कलेक्शन कर रही है।
फिल्म आजाद
अभिषेक कपूर के डायेक्शन में बनी फिल्म आजाद से अमन देवगन और राशा थडानी ने डेब्यू किया है। खबरों के मुताबिक फिल्म का बजट 80 करोड़ से 100 करोड़ के आस-पास का है। फिल्म में अजय देवगन भी हैं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाल नहीं दिखा सकी है। शुक्रवार को फिल्म ने महज एक करोड़ 50 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया।
फिल्म इमरजेंसी
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी लंबे समय तक सेंसर बोर्ड की वजह से रिलीज नहीं हो सकी थी। वहीं बीते दिन 17 जनवरी को फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने किया है। काफी समय से चल रही इस फिल्म की चर्चा के बावजूद यह फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। शुक्रवार को फिल्म ने 2 करोड़ 35 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया।
फिल्म गेम चेंजर
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये के आस-पास का है। 10 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक अपनी लागत भी नहीं निकाल सकी है। आठवें दिन फिल्म ने महज 2 करोड़ 65 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 120.3 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म फतेह
सोनू सूद की फिल्म फतेह भी बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। पहले दिन से ही इस फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रही। आठवें दिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर महज 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब 11.35 करोड़ रुपये हो गई है।
Created On :   18 Jan 2025 10:02 AM IST