सिमरन सिंह सुसाइड मामला: मशहूर RJ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह ने किया सुसाइड, परिवार ने बताई वजह, ये थी आखिरी पोस्ट

मशहूर RJ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह ने किया सुसाइड, परिवार ने बताई वजह, ये थी आखिरी पोस्ट
  • मशहूर RJ सिमरन सिंह ने किया सुसाइड
  • परिवार ने बताई सुसाइड की वजह
  • ये थी सिमरन की आखिरी पोस्ट

डिजिटल डेस्क मुंबई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मशहूर RJ सिमरन सिंह की सुसाइड की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बीते दिन सिमरन सिंहने गुरुग्राम के फ्लैट में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। 26 साल की सिमरन का शव बुधवार रात कमरे में पंखे से लटका मिला। सिमरन जम्मू जिले के डिग्याना मोहल्ले की रहने वाली थी और दो साल से गुरुग्राम के सेक्टर 47 में किराये के फ्लैट में दोस्तों के साथ रह रही थीं। सिमरन सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थी और उनके फनी रील्स लोगों का काफी पसंद आते थे। लेकन किसे पता था कि सोशल मीडिया पर सब को हसाने वाली सिमरन कभी ऐसा कदम भी उठा सकती है। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने सिमरन का शव उसके परिजनों के सोप दिया है।

दोस्तों के साथ किराये पर रहती थीं सिमरन

पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीया आरजे सिमरन सिंह पिछले कई महीनों से सेक्टर 47 की कोठी नंबर 58 में दोस्तों के साथ किराए पर रहती थीं। बुधवार रात वह अपने कमरे में मृत पाई गईं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे आरजे सिमरन सिंह के एक दोस्त से सूचना मिली, जो उसी घर में रहता था। उन्होंने पुलिस को बताया कि सिमरन ने खुद को अंदर बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा खोला। उसके परिवार को सूचित किया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों का कहना था कि पिछले कुछ समय से वह किसी बात को लेकर परेशान थी।

6.82 लाख हैं फॉलोअर्स

सिमरन सिंह के सोशल मीडिया पर करीब 6.82 लाख फॉलोअर्स हैं। उसे ‘जम्मू की धड़कन’ के नाम से भी जाना जाता था। सिमरन ने 13 दिसंबर को आखिरी बार एक रील पोस्ट की थी। मौत से 13 दिन पहले की आखिरी पोस्ट में उसने समुद्र तट पर डांस करते हुए वीडियो डाला था। इसमें लिखा था- ‘अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की।’

Created On :   27 Dec 2024 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story