Year Ended 2024: सलमान खान-शाहरुख खान ही नहीं इन एक्टर्स को भी मिली जान से मारने की धमकी, सांसद कंगना रनौत का नाम भी शामिल
- सलमान खान को मिली थी जान से मारने की धमकी
- कांगना रनौत ने भी किया था खुलासा
- शाहरुख खान से मांगे थे पैसे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस साल काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, एक्टर के घर के बाहर गोलियां भी चलाई। हालांकि, उनका पूरा प्लान चौपट हो गया। आपको बता दें कि, इस साल सलमान खान को ही नहीं बल्कि और भी कई एक्टर्स को धमकी मिली है जिससे बॉलीवुड सहम गया। तो चलिए जानते हैं वो कौन से स्टार्स हैं जिन्हें इस साल धमकी मिली है।
सलमान खान
सलमान खान को इस साल कई बार जान से मारने की धमकी मिली। उनके पिता सलीम खान को भी एक लड़की ने धमकी दी थी। यही वजह थी कि उनकी सिक्योरिटी को बढ़ाया गया। सलमान खान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जिम्मेदारी, बिश्नोई गैंग ने खुद ली थी।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी इस साल काफी बार धमकी मिली है। खबरों के मुताबिक, उन्हें छत्तीसगढ़ के रायपुर से कॉल आया था। शख्स ने एक्टर से 50 लाख रुपये की मांग की थी।
कंगना रनौत
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म इस बार रिलीज तो नहीं हो सकी लेकिन कफी ज्यादा सुर्खियों में रही। रनौत ने बताया था कि उन्हें इस फिल्म को लेकर कई धमकियां मिली थी।
विक्रांत मैसी
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म इस साल रिलीज हुई थी जो गोधरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी नजर आए। मैसी ने प्रमोशन के दौरान बताया था कि उन्हें इस मूवी के लिए धमकियां मिली थीं।
एल्विश यादव
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव को भी इस साल जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम की एंट्री गेट भी सील किया गया था ताकि सुरक्षा को बरकरार रखा जा सके।
Created On :   24 Dec 2024 6:48 PM IST