शराब को लेकर फिर विवादों में दिलजीत: लुधियाना कॉन्सर्ट में गाए गाने पर फिर मचा बवाल, कानूनी कार्रवाई की तैयारी, चंडीगढ़, तेलंगाना में भी हुआ था विवाद

लुधियाना कॉन्सर्ट में गाए गाने पर फिर मचा बवाल, कानूनी कार्रवाई की तैयारी, चंडीगढ़, तेलंगाना में भी हुआ था विवाद
  • लुधियाना कॉन्सर्ट में गाए गाने पर फिर मचा बवाल
  • सिंगर को मिला कानूनी नोटिस
  • इससे पहले चंडीगढ़, तेलंगाना में भी हुआ भी हुआ विवाद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाबी सिंगर और बेहतरीन एक्टर दिलजीत दोसांझ के लाखों करोड़ों फैंस हैं। दिलजीत ने अपने टैलेंट के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। दिलजीत के फैंन्स की दिवानगी देखते ही बनती है। बीते साल सिंगर के ‘दिल- लुमिनाती टूर’ को भी लोगों का भर भर कर प्यार मिला। बीते लंबे समय से भारत में सिंगर के गानों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। दिलजीत दोसांझ अपने लुधियाना कॉन्सर्ट कानूनी विवाद को लेकर चर्चा में आ गए है। नए साल से पहले लुधियाना कॉन्सर्ट में चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर ने सिंगर की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद से दिलजीत दोसांझ को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

दिलजीत दोसांझ को मिला नोटिस

दिलजीत दोसांझ के पास पंजाब सरकार के महिला एवं बाल विभाग के उपनिदेशक ने लुधियाना के जिला आयुक्त ओर से नोटिस आया है। इस नोटिस में गायक से 31 दिसंबर को लाइव शो में कुछ गाने न गाने को कहा गया है। इस नोटिस में '5 तारा ठेके', 'केस', 'पटियाला पेग' जैसे गाने न गाने को कहा गया है। शिकायत में दिलजीत दोसांझ से ऐसे विवादित गाने न गाने कहा है। इन चेतावनियों के बावजूद दिलजीत ने तोड़ मरोड़ कर इन गानो को गाया।

बता दें कि, शिकायत में प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर ने बताया कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले में साल 2019 में पुलिस को निर्देश दिए गए थे। इसमें सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब, ड्रग्स या हिंसा के बढ़ावा देने वाले गाने नहीं बजाए जाएं।

चंडीगढ़ और तेलंगाना में पहले भी हुआ विवाद

चंडीगढ़ में दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद नगर निगम ने ''Solid Waste Management Rules 2018' के उल्लंघन का हवाला देते हुए आयोजकों को चालान जारी किया गया। कॉन्सर्ट में कूड़ा और गंदगी फैलाने की शिकायतों के कारण नगर आयुक्त ने जुर्माना भी लगाया था। तेलंगाना सरकार की ओर से दिलजीत दोसांझ, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया गया। तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की तरफ जारी नोटिस में गायक को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने के लिए कहा गया।

Created On :   1 Jan 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story