तस्करी मामला: "हम सब खाते-पीते हैं और अपने घर चले जाते हैं" दोस्त ने खोली एल्विश यादव की पोल, जानिए क्या एल्विश की पार्टी में होता है सांप के जहर का नशा?
- दोस्त ने खोली एल्विश यादव की पोल
- एल्विश के साथ बैंकॉक में पार्टी कर चुके हैं डीजी
- जानिए एल्विश के दोस्त ने क्या कहा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सांप-जहर तस्करी मामले में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। एल्विश के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर क्लबों और पार्टियों में सांपो का जहर प्रोवाइड कराने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। लेकिन एल्विश ने वीडियो पोस्ट कर अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को झूठा बताया है। वहीं, अब यूट्यूबर के एक करीबी दोस्त ने उनकी पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वो खुद एल्विश की पार्टी में शामिल हुए हैं।
डीजी इमोर्टल ने खोली एल्विश की पार्टी की पोल
डीजी इमोर्टल उर्फ दिग्विजय मेहरा हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री का उभरता नाम है। हाल में उन्होंने एल्विश के साथ सिस्टम गाना बनाया था, जो खूब वायरल हुआ था। आजतक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, उन्होंने एल्विश के साथ काफी काम किया है। डीजी इमोर्टल ने इस दौरान कहा कि कुछ दिन पहले ही एल्विश से उनकी मुलाकात हुई थी। मैंने उससे उस केस के बारे में पूछा था तो उन्होंने उसे फेक बताया था। डीजी ने आगे बताया कि इससे पहले भी एल्विश पर गमले चोरी करने का आरोप लगा था। हालांकि, एल्विश को ये सब करने की जरूरत ही नहीं है।
बता दें कि, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एल्विश समेत कुछ लोगों को गमले चुराकर गाड़ी में रखते हुए देखा गया था। ये गमले जी-20 शिखर सम्मेलन में सजावट के लिए लाए गए थे। लेकिन एल्विश ने इस से इंकार किया था।
एल्विश के साथ बैंकॉक में पार्टी कर चुके हैं डीजी
डीजी ने कहा कि, एल्विश को ये सब करने की जरूरत एल्विश के साथ बैंकॉक में पार्टी कर चुके हैं डीजीनहीं है वे अच्छा खासा कमाता है। उसे पैसे की कोई कमी नहीं है। वे ये सब क्यों करेगी। उन्होंने आगे कहा कि, "हमने एक साथ बैंकॉक में पार्टी की थी। लेकिन मीडिया जिस पार्टी का जिक्र कर रही है हमारी पार्टी बिल्कुल भी वैसी नहीं होती है। हम सब खाते-पीते हैं और अपने घर चले जाते हैं। वहां कोई भी सांप या विदेशी लड़किया या ड्रग्स लेकर नहीं आता है। डीजी ने बताया कि उनकी वायरल हुई फोटो भी बैंकॉक की है हम दोनों मिलकर अब जल्द ही सच को बाहर लाएंगे"।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि, पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ दिल्ली एनसीआर के फार्म हाउस की पार्टियों में वीडियो शूट कराता है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक इंफोर्मर ने एल्विश से इस बारे में कॉन्टेक्ट किया था तो बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया। इसके बाद उस ने राहुल से कॉन्टेक्ट किया और पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए कहा। इसके बाद बीते दिन नोएडा के सेक्टर 51 में आरोपी प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान रेड डालकर वन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल इस मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Created On :   8 Nov 2023 11:39 AM GMT