पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पुष्पा 2 कर रही 39वें दिन भी बॉक्स ऑफिस में कमाल, गेम चेंजर से लेकर फतेह तक पड़ी पुष्पा 2 के आगे फीकी
- 39वें दिन भी नहीं रुक रहा कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर 39वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले ही कई सारे रिकॉर्ड्स सेट कर दिए हैं। जिनको तोड़ने के लिए फिल्म इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। पुष्पा 2 देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। लेकिन फिर भी अभी इस फिल्म के तेवर कम नहीं हुए हैं। बॉक्स ऑफिस पर अब भी कमाई करने पर लगी हुई है। पुष्पा 2 ने अब तक 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है।
कितना है बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन
पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़, चौथे हफ्ते में 69.65 करोड़ और पांचवें हफ्ते में 25.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म ने छठवें हफ्ते में 37वें और 38वें दिन 1.15 करोड़ और 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की कमाई से जुड़े 39वें दिन के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं। फिल्म ने आज 1.35 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। जिसके बाद टोटल 1219.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो चुका है।
गेम चेंजर और फतेह को भी छोड़ा पीछे
पुष्पा 2 की 36वें दिन सबसे कम कमाई 1.15 करोड़ रुपये हुई थी। इस दिन गेम चेंजर ने 51 करोड़ कमाए थे। वहीं 37वें दिन पुष्पा 2 की कमाई में बढ़त हुई थी। फिल्म ने 2 करोड़ तक की कलेक्शन कर ली थी। लेकिन गेम चेंजर की कमाई में 57 पर्सेंट से ज्यादा कमी आई और इसकी कमाई उस दिन केवल 21.6 करोड़ रुपये की ही हुई।
वहीं, बात करें फतेह की तो, सोनू सूद की इस फिल्म ने पहले दिन 2.4 करोड़ और दूसरे दिन 2.1 करोड़ रुपये तक का ही कलेक्शन किया था।
Created On :   12 Jan 2025 6:23 PM IST