सैफ अली खान अटैक मामले में बड़ा खुलासा: पुलिस ने कर ली आरोपी की पहचान! करीना के बयान से हुए कई खुलासे, ऑटो ड्राइवर से पूछताछ करेगी पुलिस

  • सैफ अली खान अटैक मामले में बड़ा खुलासा
  • पुलिस ने कर ली आरोपी की पहचान!
  • करीना के बयान से हुए कई खुलासे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने कुल 35 टीम बनाई हैं। जिसमें 15 टीम मुंबई क्राइम ने और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस ने बनाई है। अब तक पुलिस 40 से 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मामले में करीना कपूर खान और उनकी मेड पर बयान दर्ज कर लियी गया है। इस बीच इस केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है।

पुलिस ने आरोपी की कर ली पहचान

बता दें कि सैफ अली खान पर हुए हमले को 55 घंटों से ज्यादा हो गए हैं। लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। आरोपी की एक नई तस्वीर सामने आई है जो आरोपी के चेहरे से काफी मिलती है। हालांकि पुलिस ने अभी इसके आरोपी होने का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन तस्वीर की बिनाह पर कहा जा रहा है कि यही वह शख्स है जिसने सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके घर में चाकू से हमला किया था। वहीं पुलिस को कुछ नई सीसीटीवी वीडियो हाथ लगा है जिसमें आरोपी ईयरफोन खरीदता दिखाई दे रहा है।

जाने करीना ने अपने बयान में क्या कहा?

खबरों के मुताबिक करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव था लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया। करीना ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था लेकिन परिवार किसी तरह उससे बचकर घर के 12 वे मंजिल पर जाने में सफल रहा। करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर गई। पुलिस को दिए बयान में करीना ने बताया कि घर में ज्वेलरी सामने ही रखा हुआ था। लेकिन हमलावर ने उसे हाथ भी नहीं लगाया।

सैफ का हेल्थ अपडेट

डॉक्टर ने अपडेट देते हुए कहा है कि आईसीयू से बाहर शिफ्ट करने के बाद एक्टर की हालत में सुधार हो रहा है। वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं। डॉक्टर नितिन डांगे ने कहा, "हम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं। वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं।"

Created On :   18 Jan 2025 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story