दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट: इंदौर में बजरंग दल के विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ ने कसा तंज बोले- 'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है'

इंदौर में बजरंग दल के विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ ने कसा तंज बोले- किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है
  • इंदौर में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन
  • दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट का किया विरोध
  • दिलजीत दोसांझ ने दल पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाबी सिंगर और बेहतरीन एक्टर दिलजीत दोसांझ के लाखों करोड़ों फैंस हैं। दिलजीत ने अपने टैलेंट के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। दिलजीत के फैंन्स भारत ही नहीं विदेशों में भी हैं। सिंगर के ‘दिल- लुमिनाती टूर’ को भी लोगों से भर भर कर प्यार मिल रहा है हालांकि उनका ये कॉन्सर्ट लगातार विवादों में भी छाया हुआ है। इन दिनों दिलजीत देश के अलग अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। बीते दिन सिंगर ने इंदौर में कॉन्सर्ट किया। इन सबके बीच इंदौर में म्यूजिक कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की मांग को लेकर बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दिलजीत दोसांझ ने अपना संगीत कार्यक्रम इंदौर के निवासी उर्दू कवि राहत इंदौरी को डेडिकेट किया वहीं बजरंग दल पर तंज भी कसा।

यह भी पढ़े -प्रीति जिंटा ने तीन साल पहले लगाया था पौधा अब हुआ बड़ा, अभिनेत्री बोलीं इसे बढ़ता देख हो रही खुशी

दिलजीत दोसांझ ने बजरंग दल पर कसा तंज

दरअसल बजरंग दल के विरोध के जवाब में, पंजाबी स्टार ने रविवार को अपने दिल-लुमिनाती टूर कॉन्सर्ट में इंदौरी की सबसे फेमस गजल "किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है" का जिक्र किया गजल कहती है: “अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है ये सब दुआ है आसमां थोड़ी है सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में/ किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है”।

यह भी पढ़े -सोनाक्षी सिन्हा ने बेहद ही खास तरीके से शत्रुघ्न सिन्हा को दी 79वें जन्मदिन की शुभकामनाएं

बजरंग दल ने जताया दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर विरोध

बजरंग दल ने दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट को आगे नहीं बढ़ने देने के लिए इंदौर पुलिस से संपर्क किया था। बजरंग दल के नेता अविनाश कौशल ने कहा, “दिलजीत ने किसानों के विरोध के दौरान कई बार देश विरोधी टिप्पणी की है वह खालिस्तान का भी समर्थक है। हम ऐसे व्यक्ति को मां अहिल्या की नगरी में कार्यक्रम नहीं करने देंगे। हमने प्रशासन को आवेदन देकर शो रद्द करने की मांग की है। अगर फिर भी आयोजन होता है तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे।” वहीं इंदौर में बजरंग दल नेता तन्नू शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमारा विरोध नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ था हम इस कॉन्सर्ट के खिलाफ नहीं हैं। इन समारोहों में नशीली दवाओं का सेवन करना हमारी संस्कृति में नहीं है। हम उसके खिलाफ हैं। हम शराब के सेवन के भी खिलाफ हैं और इस कॉन्सर्ट में ऐसे स्टॉल भी थे।

Created On :   10 Dec 2024 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story