अपकमिंग फिल्म: ‘कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन होस्ट करेंगें अमिताभ बच्चन, फैंस के साथ बिग बी ने किया बड़ा अपडेट शेयर

- ‘कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन होस्ट करेंगें अमिताभ बच्चन
- फैंस के साथ बिग बी ने किया बड़ा अपडेट शेयर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ‘कौन बनेगा करोड़पति' भारत के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। ये एक ऐसा शो है, जो न केवल दर्शकों का मनोरंजन करता है बल्कि लोगों का ज्ञान भी बढ़ाता है और उन्हें करोड़पति बनने का मौका भी देता है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस क्विज शो को पिछले 23 सालों से होस्ट कर रहे हैं। अब बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन लेकर आ रहे हैं। रूमर्स फैल गए थे कि बिग बी अब शो को होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन अब बिग बी इसके अलगे सीजन की तैयारी कर रहे हैं। खुद अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी शेयर की है। और फैंस को कई सारी बधाईंया भी दी है।
केबीसी के नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं और 'पहला कदम' प्रोमो है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "काम ही व्यक्ति के भाग्य का निर्धारक है और अगले सीजन के लिए शो की तैयारियां पूरी गंभीरता से शुरू हो गई हैं, इसलिए पहला कदम रजिस्ट्रेशन के लिए इनवाइट का प्रोमो होगा।
फिल्म या सीरीज देखने में पूरी तरह मग्न हो जाते हैं अमिताभ बच्चन
उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर तीन तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह सोफे पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं इसके बाद उन्होंने बताया कि किस तरह वह फिल्म या सीरीज देखते हुए पूरी तरह मग्न हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्या यह सभी के साथ होता है या सिर्फ मेरे साथ होता है। जब हम कोई फिल्म या टीवी सीरीज देखते हैं, तो उसमें मग्न होने का प्रतिशत इतना बड़ा होता है कि कुछ समय बाद आप फिल्म के किरदार की तरह बनने और व्यवहार करने लगते हैं।
बिग बी ने फैंस को दी त्योहारों की शुभकामनाएं
बिग बी ने अपने फैंस और फॉलोअर्स, जिन्हें वह प्यार से अपनी एक्सटेंडेड फैमिली कहते हैं, उन्हें चैत्र सुखलदी, गुड़ी पड़वा, उगादि और ईद उल फितर की शुभकामनाएं भी दीं। बिग बी ने लिखा कि इस शुभ अवसर की बधाई सभी को खुशी और आनंद प्रदान करने वाली हो, सऊदी के कुछ हिस्सों में चांद देखा गया है और इस त्योहार के दिन की शुभकामनाएं। इन सभी फेस्टिवल के संगम में ऐसे शानदार सेंटिमेंट्स हैं जो पूरी मानवता में फैलते हैं। हम सभी को अनरिस्ट्रिक्टिड एकजुटता की भावना देती हैं।
Created On :   30 March 2025 1:19 PM IST