स्त्री 2 क्रेडिट वॉर: फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस के बीच एक्टर अपारशक्ति के बयान से मचा बवाल, जाने क्या है पूरा मामला
- फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस के बीच बवाल
- एक्टर अपारशक्ति के बयान से विवाद
- जाने क्या है पूरा मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री' की मच अवेटेड सीक्वल 'स्त्री 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्तों का समय बीत चुका है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान लेकर आई है जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी। फिल्म रिलीज पहले दिन से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसी बीच फिल्म क्रेडिट को लेकर बवाल मच गया है। कुछ समय से श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के फैंस के बीच फिल्म मेंल क्रेडिट को लेकर विवाद हो रहा था अब इसमें एक्टर अपारशक्ति की भी एंट्री हो गई है। एक इंटरव्यू में एक्टर ने कुछ ऐसा कहा जिसेस बवाल मच गया है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर ने भी इस पर कमेंट किया है।
यह भी पढ़े -'जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी-मेरी कहानी है' दुनिया को यह बताकर अलविदा कह गए यह मशहूर सिंगर
क्या नाराज हैं अपारशक्ति?
स्त्री के दोनों पार्ट में शामिल अपारशक्ति खुराना का रोल फिल्म में राजकुमार राव के दोस्त का है, लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने अपनी अलग छाप छोडी है। एक इंटरव्यू में अपारशक्ति से जब फिल्म के क्रेडिट पर सवाल हुआ तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे बवाल मच गया है। अपारशक्ति ने कहा कि ''मैं इस पर कुछ बोलुंगा, बात खुलेगी तो दूर तक जाएगी। मैं कुछ बोलना नहीं चाहूंगा। ऑडियन्स जो कहे वो सही है।'' एक्टर ने इसी के साथ पीआर गेम को भी ब्लेम किया। एक्टर ने कहा कि, ''फिल्म जरूर थियेटर्स में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है लेकिन किसी को ऊपर उठाना और किसी को नीचा दिखाने में पीआर का बड़ा हाथ होता है।
यह भी पढ़े -फिल्मों से निकाले जाने के बाद राजकुमार राव ने खुद को कैसे संभाला, शेयर किया किस्सा
फिल्म राइटर ने भी किया कमेंट
स्त्री 2 पर चल रही क्रेडिट वॉर पर फिल्म के राइटर नीरेन भट्ट ने भी कमेंट किया। वो हंसते हुए बोले कि ''ये मेरी फिल्म है। एक लेखक के तौर पर मैं यही कहूंगा। पर स्त्री 2 सबकी फिल्म है। ये एक टीम फिल्म है। न तो 'A' व्यक्ति की और न ही 'B' व्यक्ति की, ये डायरेक्टर की फिल्म है, राइटर की फिल्म है, प्रोड्यूसर की फिल्म है, एक्टर्स की फिल्म है और हर तकनीशियन की फिल्म है, जिसने इस पर बहुत मेहनत और लगन से काम किया है।''
यह भी पढ़े -अगर हम वास्तविक समानता हासिल कर लें तो हर दिन एक उत्सव होगा काम्या पंजाबी
फीमेल सेंट्रिक फिल्म पर डायरेक्टर का रिएक्शन
बता दें कि, क्रेडिट वॉर के बीच स्त्री को फीमेल सेंट्रिक फिल्म भी कहा जा रहा है। इन सब पर डायरेक्टर अमर कौशिक ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। अमर ने फिल्म को फीमेल सेंट्रिक मानने से इनकार कर दिया। अमर ने साथ ही कहा कि, ''अगर आप हमारे पोस्टर देखेंगे, तो तीनों लड़के सामने हैं, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा के साथ। वो सभी पांच इस फिल्म के स्टार हैं, उनके किरदार ही फिल्म को बनाते हैं। दूसरे आएंगे और जाएंगे, लेकिन ये पांच हमारी फिल्म की आत्मा होंगे। फिर हमारे टेक्नीशियन, उन्होंने फिल्म को अपना 100% दिया है। फिल्म से जुड़ा हर व्यक्ति स्टार है क्योंकि उनमें से हर एक ने फिल्म को अपना सबकुछ दिया है, एक भी व्यक्ति के बिना, फिल्म वैसी नहीं बनती जैसी बनी है।''
Created On :   27 Aug 2024 12:36 PM IST