सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: अफेयर-शादी की खबरों के बीच शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन की एक और फोटो वायरल, लेट नाइट साथ में पार्टी करते आए नजर
- अफेयर-शादी की खबरों के बीच
- शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन की एक और फोटो वायरल
- लेट नाइट साथ में पार्टी करते आए नजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन टीवी के पॉपुलर स्टार्स हैं। शिवांगी और कुशाल सारियल 'बरसातें- मौसम प्यार का' में साथ काम कर चुके हैं। ये सीरियल बहुत पॉपुलर हुआ बल्कि दर्शकों ने इस जोड़ी को भी खूब प्यार दिया। शो में उनकी जोड़ी अराधना और रेयांश की थी। वहीं इन दिनों रियल लाइफ ने इनकी जोड़ी चर्चा बटोर रही है। बीते लंबे समय से दोनों की अफेयर की खबरें चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों लंबे समय से साथ हैं और शादी की खबरें तक उड़ गई। वहीं अब कपल लेट नाइट साथ में पार्टी करते नजर आए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पार्टी की तस्वीरें वायरल
लेट नाइट पार्टी की फोटो में दोनों एक साथ काफी क्यूट दिख रहे हैं। लोगों ने एक बार फिर उनके साथ होने की अफवाह उड़ानी शुरू कर दी है लेकिन इस जोड़ों ने हमेशा की तरह इस बार भी चुप्पी साध रखी है। पार्टी में दोनों ना सिर्फ एक दूसरे के साथ खुश हैं बल्कि फैंस के लिए पोज भी कर रहे हैं। बता दें कि शादी की जो फोटो वायरल हुई थी वो किसी ने एआई से बनाकर इंटरनेट पर डाल दी थी। इसमें दिख रहा था कि दोनों शादी के जोड़े में हैं कुछ फोटो में तो उनके फ्यूचर के बच्चे भी साथ थे।
My kushiv heart#KushalTandon #kushiv #shivangijoshi pic.twitter.com/nL8OyzHbhJ
— ƒαιzα (@editwhimsy) January 11, 2025
अफेयर को कभी नहीं किया इंकार
सोशल मीडिया पर शिवांगी और कुशाल के रिश्ते को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती हैं दोनों की बीच बॉन्डिंग भी अच्छी दिखती है। अफेयर सच में है या झूठ दोनों ने कभी ना तो इसे स्वीकार किया है और ना ही डिनाई किया है। हालिया फोटो में दोनों पार्टी करते हुए दिख रहे हैं। इसी तरह वो अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते रहे हैं। पार्टी, गेट टूगेदर इवेंट्स और यहां तक की वेकेशंस में भी दोनों साथ दिखे हैं।
Finally yayyy All my happiness wala content touchwood ❤️ #ShivangiJoshi #kushaltandon #Kushiv @shivangijoshi10 @KushalT2803 pic.twitter.com/Qn9k6eUBTG
— Jinkalkhapare (@jinkalkhapare) January 11, 2025
Created On :   13 Jan 2025 10:46 AM IST