NMACC Arts Cafe Preview Night: अंबानी परिवार के आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में लगा सितारों का मेला, शाहरुख से लेकर मनीष मल्होत्रा तक शानदार लुक में दिखे सेलेब्स

अंबानी परिवार के आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में लगा सितारों का मेला, शाहरुख से लेकर मनीष मल्होत्रा तक शानदार लुक में दिखे सेलेब्स
  • आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में लगा सितारों का मेला
  • शाहरुख से लेकर मनीष मल्होत्रा तक शानदार लुक में दिखे सेलेब्स
  • फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई इंवेट पार्टी होती ही रहती है जहां बीटाउन के तमामा सितारें एक साथ नजर आते हैं। जोकि की हर बार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। 21 दिसंबर को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट रखी गई। इस इवेंट में अंबानी परिवार समेत बॉलीवुड के दिग्गज सितारे पहुंचे। शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ नजर आए, तो वहीं माधुरी दीक्षित और विद्या बालन अपने पति के साथ पहुंचीं। इस दौरान अंबानी परिवार की लेडीज बेहद ही शानदार लुक में नजर आईं वहीं बॉलीवुड सितारों नें भी जमकर लाइमलाइट लूटी। इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

अंबानी परिवार

मुकेश भाई अंबानी की बहनें नीना भद्रश्याम कोठारी और दीप्ति दत्तराज सालगांवकर

औरी

खुशी कपूर

कटरीना कैफ

शाहिद कपूर और मीरा

जाह्नवी कपूर

शाहरुख खान और गौरी खान

सुहाना खान

अर्जन कपूर

यह भी पढ़े -54 के हुए सोहेल खान, सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने दी शुभकामनाएं

शनाया कपूर

अनन्या पांडे

माधुरी दीक्षित विद हसबैंड

यह भी पढ़े -अनिल शर्मा ने अमीषा को बताया गदर 2 की 'सास', अभिनेत्री ने 'समझ' पर उठाए सवाल

करण टैकर

विद्या बालन विद हसबैंड सिद्धार्थ रॉय कपूर

करण जौहर

यह भी पढ़े -मेरे लिए साड़ी पहनना ‘अपनी भावनाएं जाहिर’ करने का तरीका बन गया है काम्या पंजाबी

Created On :   22 Dec 2024 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story