IIFA Digital Awards 2025: ‘अमर सिंह चमकीला’ और ‘पंचायत’ का आईफा में रहा दबदबा, विक्रांत मैसी और कृति सेनन को भी मिला अवॉर्ड, देखें लिस्ट

‘अमर सिंह चमकीला’ और ‘पंचायत’ का आईफा में रहा दबदबा, विक्रांत मैसी और कृति सेनन को भी मिला अवॉर्ड, देखें लिस्ट
  • आईफा डिजिटल अवॉर्ड 2025
  • विक्रांत मैसी और कृति सेनन को भी मिला अवॉर्ड
  • ‘अमर सिंह चमकीला’ और ‘पंचायत’ का आईफा में रहा दबदबा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईफा अवॉर्ड 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस बार का आईफा राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। साल 2000 में शुरू हुए इस अवॉर्ड को आज 26 साल हो चुके हैं। जयपुर में चल रहे आईफा अवॉर्ड्स के 25वें सिल्वर जुबली कार्यक्रम में बीती रात डिजिटल अवार्ड्स की अनाउंसमेंट की गई। जिसमें ओटीटी के तमामा बेहतरीन सितारों के सम्मानित किया गया। इवेंट में इम्तियाज की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ और सीरीज ‘पंचायत’ का दबदबा देखनो को मिला। विक्रांत मैसी और कृति सेनन को भी आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दिलजीत दोसांझ और परीणीति चोपड़ा की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। बता दें कि थिएटर रिलीज फिल्मों के लिए IIFA अवॉर्ड्स रविवार यानी आज रात को होंगे।

IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट

बेस्ट फिल्म – ‘अमर सिंह चमकीला’

बेस्ट डायरेक्टर – इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)

परफोर्मेंस इन लिडिंग रोल (Male) – विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)

परफोर्मेंस इन लिडिंग रोल (Female) – कृति सेनन (दो पत्ती)

परफोर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (Female) – अनुप्रिया गोयनका (बर्लिन)

परफोर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (Male) – दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)

बेस्ट स्टोरी (Original) – कनिका ढिल्लों (दो पत्ती)

IIFA Digital Awards 2025 in Series Category

बेस्ट सीरीज – पंचायत 3

बेस्ट डायरेक्टर – दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत 3)

परफोर्मेंस इन लिडिंग रोल (Male) – जीतेंद कुमार (पंचायत 3)

परफोर्मेंस इन लिडिंग रोल (Female) – श्रेया चौधरी (Bandish Bandits Season 2)

परफोर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (Male) – फैजल मलिक (पंचायत 3)

परफोर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (Female) – संजीदा शेख (हीरामंडी)

बेस्ट स्टोरी (Original) – पुनीत बत्रा (कोटा फैक्ट्री 3)

बेस्ट रिएलिटी और बेस्ट नोन स्क्रिप्टिड सीरीज - Fabulous Lives vs Bollywood Wives

बेस्ट डॉक्यू सीरीज/डॉक्यू फिल्म – हनी सिंह (Ishq Hai for Mismatched Season 3)

बेस्ट टाइटल ट्रैक- संगीतकार अनुराग सैकिया को ‘मिसमैच्ड’ के ‘इश्क है’ के लिए।

Created On :   9 March 2025 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story