महिला दिवस 2025: महिला दिवस पर सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही आलिया भट्ट की फिल्म 'हाईवे', मेकर्स ने दी जानकारी

महिला दिवस पर सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही आलिया भट्ट की फिल्म हाईवे, मेकर्स ने दी जानकारी
  • महिला दिवस पर सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही
  • आलिया भट्ट की फिल्म 'हाईवे'
  • मेकर्स ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन को महिलाएं खुल कर सेलिब्रेट करती हैं। बॉलीवुड में हर मौके के लिए फिल्में बनाई गई हैं। विमेंस डे के लिए भी कई मूवीज हैं जिसे आप अपनों के साथ मिल कर देख सकती हैं। पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब महिला दिवस के मौके पर 2014 में आई आलिया भट्ट की फिल्म ‘हाईवे’ भी सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देने जा रही है।

मेकर्स ने दी जानकारी

इसकी जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई है। फिल्म को आज यानी कि 7 मार्च से सिनेमाघरों में फिर से देखा जा सकता है। निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “इस महिला दिवस पर स्वतंत्रता और शक्ति की यात्रा पर निकलें। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट परिवार निडर महिलाओं की भावना का जश्न मनाता है। हाईवे 7 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है।” इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 मार्च से 13 मार्च तक वूमेंस डे वीक में पीवीआर और आइनॉक्स सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

साजिद नाडियाडवाला ने जताई खुशी

‘हाईवे’ के री-रिलीज के बारे में बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कहा, " ‘हाईवे’ हमारी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है और आज भी इसे बहुत प्यार मिलता है। यह एक यादगार फिल्म है जिसे फिर से देखा जाना चाहिए। फिल्म में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा ने बेहतरीन एक्टिंग की है। मुझे खुशी है कि इस महिला दिवस पर दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस खूबसूरत फिल्म को देखने का मौका मिलेगा।”

Created On :   7 March 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story