Sky force Review: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया ने जीता दिल, देश भक्ति से भरपूर है स्काई फोर्स
- अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया ने जीता दिल
- देश भक्ति से भरपूर है स्काई फोर्स
- 24 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
- फिल्म: स्काई फोर्स
- रेटिंग्स: 4.5 स्टार्स
- डायरेक्टर: संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर
- स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर
- फिल्म अवधि: 125 मिनट
- कहां देखें: सिनेमाघर
फिल्म की कहानी 1971 से शुरू होती है, जहां पर इंडियन एयरफोर्स ने एक पाकिस्तानी एयर फोर्स पाइलट को पकड़ा है. इस पायलट से के.ओ. आहूजा (अक्षय कुमार) की बातचीत शुरू होती है तो जिक्र 1965 का होता है और फिर कहानी फ्लैशबैक में जाती है. फ्लैशबैक में होती है टी. विजया (वीर पहाड़िया) की एंट्री, जो आहूजा की टीम में हैं. वो देशभक्त है लेकिन रुल्स फॉलो नहीं करता है. कहानी आगे बढ़ती है और 1965 की इंडिया-पाकिस्तान एयर वॉर दिखाई जाती है. जिसमें दिखता है कि कैसे तनेजा, देश और अपनी टीम के लिए अपनी जान जोखिम में डालता है और मिसिंग इन एक्शन हो जाता है. लेकिन आखिर में तनेजा के साथ क्या हुआ होता है. कैसे वो अपने देश और टीम की जान बचाता है. इन सभी सवालों के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
बात एक्टिंग की करें तो एक बार फिर से अक्षय कुमार ने दमदार परफॉर्मेंस दी है. अक्षय कुमार पर वर्दी जमती है. वहीं दूसरी ओर वीर पहाड़ियों के परफॉर्मेंस को देख ये कहना मुश्किल है कि ये उनका डेब्यू है. वीर का काम भी बहुत अच्छा है और वो अपने रोल में जान डालते दिखते हैं. फिल्म में शरद केलकर सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर दिखते हैं और छोटे से रोल के बाद भी छाप छोड़ देते हैं. फिल्म में निमरत कौर एवरेज दिखती हैं और सारा अली खान काफी फीकी दिखती हैं. वहीं सपोर्टिंग एक्टर्स का काम भी काफी अच्छा है.
फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं, जिन्हें देखकर एक ओर जहां आपको अपने देश की सेना पर गर्व होगा तो दूसरी ओर उनकी बहादुरी देख आंखों में आंसू आ जाएंगे. फिल्म तकनीकि तौर पर भी कसी हुई है. फिल्म का ट्रेलर जहां कतई इम्प्रेस नहीं कर पाया था तो दूसरी ओर फिल्म काफी इम्प्रेस करती है. फिल्म में वीएफएक्स, सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले आदि भी अच्छा है. फिल्म का म्यूजिक बेहतर हो सकता था जबकि बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है.
कुल मिलाकर हमारी तरफ से इस फिल्म को साढ़े चार स्टार्स. एक ओऱ जहां ये फिल्म हमारे एयरफोर्स सैनिकों की बहादुरी को दिखाती है तो दूसरी ओर इतिहास के पन्नों से भी रूबरू करवाती है.
Created On :   23 Jan 2025 3:22 PM IST