मैदान विवाद: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' पर लगा कहानी चोरी करने का आरोप, मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक
- फिल्म 'मैदान' आज फिर नही होगी रिलीज
- फिल्म 'मैदान' पर लगा कहानी चोरी करने का आरोप
- मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन की फिल्म मैदान इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनो वाली थी लेकिन ईद 11 अप्रैल को होने के कारण इसकी रिलीज डेट एक दिन बढ़ा दी गई थी। मोस्ट अवेटेड फिल्म आज ईद के मौके पर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। दरअसल ये स्पोर्ट्स ड्रामा कानूनी मुसीबत में फंस गई है। मैसूर कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक के आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद मेकर्स को फिल्म की रिलीज एक बार फिर रोकनी पड़ी है। फिल्म पर कहानी चोरी करने जैसे कई गंंभीर आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़े -देव मैथ्यूज की भूमिका निभाने से पहले अभिलाष थपलियाल ने 'मैदान' के लिए फुटबॉल सीखी
'मैदान' पर लगा कहानी चोरी करने का आरोप
खबरों के मुताबिक, कर्नाटक के एक स्क्रिप्टराइटर ने आरोप लगाया है कि बोनी कपूर और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म भारत के पूर्व फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर उनकी स्क्रिप्ट से चुराई गई है। ऐसे में मैसूर कोर्ट ने स्किप्टराइटर के साहित्यर चोरी के दावे के आधार पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं अनिल के मैसूर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय में जाने के बाद अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होनी है।
यह भी पढ़े -बड़े पर्दे पर 11 अप्रैल को होगी धमाकेदार बैटल, क्या 'बड़े मियां छोटे मियां' इस बार मारेगी 'मैदान'?
स्क्रिप्टराइटर ने किया ये दावा
मैसूर के लेखक अनिल कुमार ने लिंक्डइन पर कहानी को लेकर बात की है और लिखा है “2010 में, मैंने कहानी लिखना शुरू किया और 2018 में, मैंने इसके बारे में एक पोस्टर पोस्ट किया, और मैं अपने लिंक्डइन पोस्ट के जरिये एड डायरेक्टर सुखदास सूर्यवंशी के कॉन्टेक्ट में आया।उन्होंने मुझे बॉम्बे बुलाया और स्क्रिप्ट लाने को कहा। मेरे पास पूरी चैट हिस्ट्री है। उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरी मुलाकात आमिर खान से कराएंगे, लेकिन कुछ कारणों से मैं उनसे नहीं मिल सका। मैंने उन्हें कहानी दी और इसे स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के साथ रजिस्टर कराया। सुखदास सूर्यवंशी मैदान में सहायक निर्देशक बने थे।
वहीं अनिल ने आगे कहा, “हाल ही में, मैंने सुना कि मैदान नाम की एक फिल्म रिलीज हो रही है। मैं हैरान था क्योंकि मेरी भी यही कहानी है। जब मैंने टीजर और उनके बयान देखे तो मुझे पता चला कि यह मेरी कहानी थी। उन्होंने मेन स्टोरी को ही तोड़-मरोड़ कर यह फिल्म बना दी है। मैंने कहानी का नाम पादकंदुका रखा था।''
यह भी पढ़े -अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने अजय देवगन की 'मैदान' को छोड़ा पीछे, जानिए दोनों फिल्मों का कलेक्शन
Created On :   11 April 2024 5:24 AM GMT