फिल्म एडवांस बुकिंग: हिंदी भाषी राज्यों से ज्यादा साउथ में हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग, पहले दिन कर डाला करोड़ों में कलेक्शन
- हिंदी भाषी राज्यों से ज्यादा साउथ में हुई
- विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग
- पहले दिन कर डाला करोड़ों में कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल की शूरुआत में बॉलीवुड के कई सारे बड़े स्टार्स की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में बॉलीवुड की सारी उम्मीदें विक्की कौशल की फिल्म छावा से है। फिल्म 14 जनवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इस फिल्म की रिलीज के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिन 9 फरवरी से फिल्म की एडवांस बुकिंग वर्ल्डवाइज शुरु कर दी गई है। वहीं अब एडबांस बुकिंग के पहले दिन का आंकड़े भी सामने आ गए हैं जो थोड़े हैरान करने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि छावा को देखने के लिए हिंदी भाषी राज्यों से ज्यादा साउथ में एडवांस बुकिंग हुई है। लेकिन ये आंकड़े फिल्म का लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं।
एडवांस बुकिंग में बंपर शुरुआत
सिनेमाघरों में ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग्स से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म ने 2.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसमें हिंदी 2D शो से 2.20 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जबकि आईमैक्स 2D स्क्रीनिंग्स ने 5.79 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ है। इसके अलावा 4DX और ICE फॉर्मेट्स ने भी फिल्म की कुल कमाई में योगदान किया है। अगर बुक किए गए सीटों को भी शामिल किया जाए, तो फिल्म की कुल एडवांस कलेक्शन 3.41 करोड़ रुपये तक पहुंच रही है।
हिंदी राज्यों से ज्यादा साउथ में बुकिंग
फिल्म ‘छावा’ एडवांस बुकिंग को अगर राज्य के हिसाब से देखें तो, इसमें सबसे बड़ा योगदान तेलंगाना राज्य का रहा है जिसका हिस्सा ढाई करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग में करीब 14 फीसदी है, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जिसके दर्शकों का योगदान इस एडवांस बुकिंग में 13 फीसदी है, इसके बाद सबसे ज्यादा एडवांस टिकट तमिलनाडु में फिल्म ‘छावा’ के कुल एडवांस बुकिंग के करीब 11 फीसदी बिके हैं। महाराष्ट्र में इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग्स देखी गई हैं, जहां इसने 1.56 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके अलावा दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात और तेलंगाना में भी अच्छी बुकिंग्स देखने को मिली हैं, जहां कलेक्शन 8.21 लाख से लेकर 13 लाख रुपये तक है।
Created On :   10 Feb 2025 4:46 PM IST