एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट: एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में पहुंची एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, सिंगर को स्टेज पर लगाया गले, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में पहुंची एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा
- सिंगर को स्टेज पर लगाया गले
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। बीते दिन सिंगर ने बेंगलुरू में कॉन्सर्ट किया था जहां पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पहुंच कर फैंस को सरप्राइज दिया था। जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी अब शनिवार को मुंबई में एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट हुआ। उनका कॉन्सर्ट भी जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। इस कॉन्सर्ट में मलाइका अरोड़ा ने फैंस को सरप्राइज कर दिया। मलाइका अरोड़ा को एपी ढिल्लों के गानों पर वाइब करते देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े -नीम करौली बाबा के आश्रम पहुंचे भोजपुरी स्टार 'निरहुआ', हाथ जोड़ कर बोले - कृपा बनी रहे
मलाइका अरोड़ा ने लूटी लाइमलाइट
मलाइका को एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर देखा गया उन्होंने एपी ढिल्लों को गले लगाया और उनके गाने पर डांस किया। दोनों स्टार्स ने फैंस को एंटरटेन किया। इस दौरान मलाइका अरोड़ा को ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में देखा गया. मलाइका ने ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया। उन्होंने हाई हील्स से स्टाइल को कॉम्प्लीमेंट किया। मलाइका ने एपी ढिल्लों के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा- लवली सरप्राइज। थैंक्यू एपी ढिल्लों। एपी ढिल्लों ने ये भी बताया कि मलाइका अरोड़ा उनके बचपन का क्रश हैं। सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट के वीडियोज वायरल हैं।
यह भी पढ़े -वंदे भारत में बैठे 'विजय 69' अभिनेता अनुपम खेर का अनुभव रहा अच्छा, बोले- 'धन्यवाद'
#APDhillon sings his song #WithYou for #MalaikaArora in Mumbai concert #apdhillonfever #apdhillonfanpages #apdhillonfanclub #malaikaarorafashion #malaikaaroraofficial #malaikaarorafitness pic.twitter.com/FjP0khBJtP
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) December 7, 2024
ब्राउन मुंडे गाने से फेमस हुए एपी
बता दें कि एपी ढिल्लों फेमस सिंगर हैं उन्होंने कई चार्ट बस्टर गाने दिए हैं। उनके गाने ब्राउन मुंडे, समर हाई, मोस्ट वॉन्टेंड काफी चर्चा में रहे। वहीं मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में गुड़ नाल इश्क मीठा से डेब्यू किया था। उन्हें सॉन्ग छैंया छैंया से पॉपुलैरिटी मिली थी। मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उनका अर्जुन कपूर संग अफेयर काफी खबरों में रहा था। हालंकि कुछ दिन पहले ही कपल का ब्रेकअप हो गया।
यह भी पढ़े -शबाना आजमी-जावेद अख्तर ने मलेशिया में उठाया 'मसाला डोसा' का लुत्फ
Created On :   8 Dec 2024 1:06 PM IST