सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: स्वीमिंग पूल में रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण बहिया संग कोजी हुईं एक्ट्रेस कृति सेनन! सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
- स्वीमिंग पूल में रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण संग कोजी हुईं एक्ट्रेस कृति!
- सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस इस साल अपने बर्थडे के बाद से चर्चा में हैं। खबरें हैं कि, वे बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। बीते साल बर्थडे पर वे कबीर के साथ विकेशन मनाती नजर आईं थी जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं थी। वहीं अब कपल की कुछ अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस कबीर के साथ स्वीमिंग पूल में कोजी होती नजर आ रही हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है।
कबीर संग कृति की अमसीन फोटो वायरल
रेडिट पर कबीर और कृति की कुछ तस्वीरें वयारल हो रही है। फोटोज में वो कबीर के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। वो एक फोटो में कबीर के कंधे पर सिर रखकर खड़ी दिख रही हैं। वहीं एक फोटो में कथित तौर पर वो गाल पर किस करती या फिर करीब से कुछ बात करती दिख रही हैं। हालांकि, फोटोज में कुछ खास साफ नहीं दिख रहा है लेकिन कबीर और कृति के कोजी मोमेंट वायरल हैं। वहीं दूसरी फोटो में वो दोनों स्वीमिंग पूल में पोज देते दिख रहे हैं। फोटो में दोनों के चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने चश्मा लगाया है। फोटो में उनके साथ एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं। इस इवेंट में पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान और मेहविश हयात गाना गाते हुए दिख रहे हैं।
Unseen Pictures of Kriti Sanon and Kabir Bahia
byu/Extra_Cancel_9129 inBollyBlindsNGossip
कौन हैं कबीर बहिया
कबीर बहिया बिजनेसमैन हैं। वे यूके में रहते हैं। खबरों के मुताबिक वे यूके स्थित ट्रैवल एजेंसी साउथहॉल ट्रैवल के संस्थापक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं। कृति के जन्मदिन पर भी कबीर के साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी। वहीं दोनों एक शादी पार्टी में भी साथ नजर आए थे। हालंकि अब तक कृति या करण ने इस रूमर्स पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है। बात करें कृति सेनन के वर्क फ्रांट की तो एक्ट्रेस को फिल्म दो पत्ती में देखा गया था इस फिल्म को उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया था। फिल्म में वो डबल रोल में थीं।
Created On :   13 Jan 2025 3:51 PM IST