महाकुंभ 2025: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सास के साथ पहुंची महाकुंभ, अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, योगी सरकार की जमकर की तारीफ

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सास के साथ पहुंची महाकुंभ, अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, योगी सरकार की जमकर की तारीफ
  • एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सास के साथ पहुंची महाकुंभ
  • अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी
  • योगी सरकार की जमकर की तारीफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, जिनका आंकड़ा 60 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं बॉलीवुड के तमाम सितारें कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार महाकुंभ में पहुंच गए हैं। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई है। संगम में डुबकी लगाते हुए अक्षय कुमार की वीडियो सामने आई है। उन्होंने संगम में डुबकी लगाने के बाद इंतजाम को लेकर सीएम योगी की तारीफ की है। वहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी अपनी सास के साथ प्रयागराज पहुंच गई है। कैटरीना की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

अक्षय का वीडियो आया सामने

संगम में डुबकी लगाने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत की है। जहां पर उन्होंने महाकुंभ में शानदार इंतजाम की तारीफ की। उन्होंने कहा- 'बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम हैं। यहां के सीएम साहब योगी साहब का धन्यवाद करते हैं इतने अच्छे इंतजाम किए हुए हैं।' अक्षय ने आगे कहा- 'मुझे अभी भी याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे और अब इस बार तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं। अंबानी-अडानी आ रहे हैं, बड़े एक्टर आ रहे हैं। इसे कहते हैं किस हिसाब से महाकुंभ में इंतजाम किया हुआ है। मैं सभी पुलिसवाले हैं, वर्कर हैं जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा है उनका हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं।'

सास के साथ पहुंची कैटरीना

कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची हैं। इस दौरान कैटरीना कैफ ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। उनका सिंपल सा लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। कैटरीना के लुक की बात करें तो उन्होंने पीच कलर का सूट पहना हुआ है। बता दें कि, विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा के प्रमोशन के दौरान महाकुंभ गए थे।

Created On :   24 Feb 2025 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story