अपकमिंग फिल्म: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को मिला बर्थडे पर खास तोहफा, फिल्म ‘आरसी 16’ से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आया सामने, जाने कब होगी रिलीज

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को मिला बर्थडे पर खास तोहफा, फिल्म ‘आरसी 16’ से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आया सामने, जाने कब होगी रिलीज
  • एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को मिला बर्थडे पर खास तोहफा
  • फिल्म ‘आरसी 16’ से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आया सामने
  • जाने कब होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस हैं और आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसी बीच एक्ट्रेस को बर्थडे पर एक खास तोहफा मिला है। फिल्म ‘आरसी 16’ के निर्माताओं ने एक्ट्रेस का एक लुक रिलीज करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। जिसमें जाह्नवी बेहद ही सुंदर लग रही हैं। ये फिल्म एक्ट्रेस की दूसरी तेलुगु फिल्म है।

पोस्टर रिलीज

साउथ अभिनेता राम चरण और जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म ‘आरसी 16’ का पहला लुक सामने आया है। यह लुक एक्ट्रेस जान्हवी के जन्मदिन का खास तोहफा है, जो वृद्धि सिनेमा ने शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस ट्रैक पैंट के साथ टीशर्ट पहने हुए दिख रही हैं और वह हाथ में एक बकरी लिए खुशी से झूम रही हैं। यह गांव का सीन है, जो फिल्म का एक बिहाइंड दी सीन है। हालांकि, इसमें एक्ट्रेस के किरदार के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। जाह्नवी कपूर की पहली तेलुगु फिल्म 'देवरा' थी। उसके बाद एक्ट्रेस की यह दूसरी तेलुगु फिल्म है, जिसका लोगों को बेसब्रसी से इंतजार है।

फिल्म की स्टार कास्ट हैं बेहद खास़

बुची बाबू सना के निर्देशन में बन रही फिल्म जल्द बड़े पर्दा नजर आएगी। कहा जा रहा है कि यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। हाल ही में क्रिकेट से जुड़े सीन की शूटिंग एक विशेष रूप से बनाए गए स्टेडियम सेट में की गई। इस फिल्म में राम चरण बिल्कुल नए लुक में नजर आएंगे, जिसका संगीत एआर रहमान ने दिया है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं, ये राम चरण के साथ उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण पुष्पा के बैनर माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा किया जा रहा है। इनके अलावा कन्नड़ सुपरस्टार शिवराजकुमार जगपति बाबू, दिव्या शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

Created On :   6 March 2025 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story