मन्नत पहुंची पुल‍िस: शाहरुख खान के घर में भी एक शख्स ने घुसने की थी नाकाम कोशिश, क्या सैफ अली खान से जुड़ा है मामला?

शाहरुख खान के घर में भी एक शख्स ने घुसने की थी नाकाम कोशिश, क्या सैफ अली खान से जुड़ा है मामला?
  • शाहरुख खान के घर में भी एक शख्स ने घुसने की थी नाकाम कोशिश
  • क्या सैफ अली खान से जुड़ा है मामला?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। सैफ अली खान पर हमला मुंबई के पॉश इलाके में स्थित बांद्रा घर में हुआ इस इलाके बॉलीवुड के कई बड़े सितारें रहते हैं। ऐसे अब इस मामले में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है। खबरें हैं कि, शाहरुख खान के घर में भी एक शख्स ने घुसने की थी नाकाम कोशिश की थी। ऐसे में अब इस मामले को सैफ के केस से जोड़ कर देखा जा रहा है। मुंबई पुलिस मन्नत पहुंच चुकी है। वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद भारत की एंटरटेनमेंट कैपिटल में मशहूर हस्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

शाहरुख खान के घर में भी एक शख्स ने की थी घुसने की कोशिश

दरअसल कुछ दिनों पहले शाहरुख खान के घर में घुसने की भी कोशिश की गई थी। 2-3 दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने शाहरुख के मन्नत बंगले में घुसने की कोशिश की थी। हालांकि, दीवार पर चढ़ने के बावजूद वे जाल के कारण बंगले में नहीं घुस पाया। शाहरुख के घर में घुसने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन इसे सैफ अली खान के जोड़ कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े -बंगाल की कानून व्यवस्था बेहतर, सैफ अली खान पर हुए हमले पर बोली सीएम ममता बनर्जी

क्या शाहरुख और सैफ के मामले में है कनेक्शन ?

वहीं पुलिस को शक है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला और शाहरुख खान के घर में घुसने वाला शख्स एक हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है इन सबके बीच बता दें कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को घटने के 32 घंटे से ज्यादा हो जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। वहीं पुलिस ने हाल ही में एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है और उससे पुछताछ की जा रही है।

Created On :   17 Jan 2025 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story