यूपी विधानसभा उपचुनाव 2024: उपचुनाव की 9 सीटों में से 7 पर बीजेपी चल रही आगे, सपा रेस में दूसरे नंबर पर
- यूपी विधानसभा उपचुनाव की गिनती जारी
- बीजेपी नजर आ रही आगे
- सपा रेस में पीछे
करहल सीट पर सपा आगे
करहल सीट पर बड़ा उलटफेर सामने आया है। करहल सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे चलते हुए नजर आ रहे हैं।
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से
उपचुनाव के लिए AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा ने मतगणना पर कहा, "माहौल बहुत अच्छा है लेकिन चुनाव विपरीत दिशाओं में हुआ है... चुनाव लोकतंत्र की हत्या की तरह हुआ है। प्रशासन ने मतदान पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। 80-90% मतदान होना था लेकिन सिर्फ 50% ही हुआ है। ककरौली गांव में जहां 12-13 हजार वोट पड़ने थे, वहां सिर्फ 1600 वोट पड़े हैं। पुलिस-प्रशासन जो मतदाताओं को किसी तरह से वोट देने के लिए लुभाता था, इस बार उन पर पिस्तौल तानता नजर आया है।
#WATCH मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: मीरापुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए AIMIM उम्मीदवार अरशद राणा ने मतगणना पर कहा, "माहौल बहुत अच्छा है लेकिन विपरीत दिशाओं में चुनाव हुआ है... लोकतंत्र की हत्या की तरह चुनाव को अंजाम दिया गया है। प्रशासन ने पूरी तरह से मतदान पर प्रतिबंध रखा।… pic.twitter.com/PylLBejJAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
मझवां सीट से बीजेपी प्रत्याशी आ रहीं आगे नजर
मझवां सीट से बीजेपी की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य काफी आगे चल रही हैं। जबकि, सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद पीछे नजर आ रही हैं। वहीं इनसे भी पीछे बसपा के प्रत्याशी दीपक तिवारी नजर आ रहे हैं।
सुम्बुल राणा का बयान आया सामने
मुजफ्फरनगर की मीरापुर उपचुनाव की गिनती शुरू है। जिसके बीच सपा के प्रत्याशी सुम्बुल राणा का कहना है कि हमने जो माहौल बनाया है उसमें हम ही जीत हासिल करेंगे। हमारा जीत का दावा बहुत ही मजबूत है। जैसा माहौल था उसके हिसाब से हम जीत की तरफ ही बढ़ रहे हैं। मुकाबला किसी से नहीं है।
करहल में सपा आगे
मैनपुरी की करहल विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट के लिए गिनती शुरू है। इस सीट से समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव 800 वोटों से आगे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अनुजेश प्रताप सिंह पीछे नजर आ रहे हैं।
खैर में बीजेपी आगे
यूपी उपचुनाव में खैर सीट से बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं। सुरेंद्र दिलेर को करीब 3447 वोट मिले हैं। वहीं, सपा की चारु केन को 1738 वोट मिले हैं।
यूपी उपचुनाव में 8 सीटों पर बीजेपी आगे
यूपी उपचुनावों की 9 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी के रुझानों में 8 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी एक पर रहेगा।
फूलपुर सीट पर बीजेपी आगे
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर फिर बदलाव आया है। बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल 104 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, सपा के मुज्तबा सिद्दीकी पीछे चल रहे हैं।
करहल में दूसरे चरण की गिनती पूरी
मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा उपचुनाव की वोटों की गिनती पूरी हो गई है। सपा के तेजप्रताप यादव को 8759 वोटों से आगे चल रहे हैं।
सीसामऊ के 5 चरणों की गिनती पूरी
यूपी उपचुनाव के नतीजे जारी हैं। सुबह 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, प्रदेश की करहल सीट और सीसामऊ सीट पर सपा आगे नजर आ रही है। वहीं, बची हुई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
मीरापुर उपचुनाव के हाल
मीरापुर उपचुनाव में दूसरे राउंड की वोटों की गिनती हुई है, जिसमें रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल आगे हैं। इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन आगे निकल आए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर सपा के प्रत्याशी सुम्बुल राणा चल रहे हैं।
मीरापुर सीट के तीसरे राउंड की गिनती पूरी
मुजफ्फरनगर की मीरापुरसीट पर तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है, जिसमें सपा के प्रत्याशी सुम्बुल राणा 7631 वोटों से आगे चल रहे हैं।
खैर सीट पर पांचवा राउंड खत्म
अलीगढ़ की खैर सीट पर उपचुनाव के नतीजों की गिनती जारी है, जिसमें खैर सीट पर पांचवां राउंड खत्म हो गया है। खैर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 18333 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, सपा की प्रत्याशी चारू केन को 9213 वोट मिले हैं।
कुंदरकी में सपा पीछे
यूपी की कुंदरकी सीट के पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें बेजेपी के रामवीर सिंह ठाकुर 23161 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, सपा इस सीट से काफी पीछे चल रही है।
सीसामऊ सीट पर 12 राउंड की गिनती हुई पूरी
सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं। नसीम सोलंकी को 51260 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुरेश अवस्थी 31211 वोटों से आगे हैं।
खैर विधानसभा सीट पर 8वां राउंड खत्म
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट की आठवें राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है, जिसमें बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर 27850 वोटों से आगे चल रहे हैं। सपा प्रत्याशी चारू केन अभी पीछे हैं।
यूपी की तीन सीटों पर बीजेपी पीछे
यूपी विधानसभा उपचुनाव वाली 9 सीटों पर बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें फूलपुर, मझवां, खैर (अजा.), गाजियाबाद, कुन्दरकी, मीरापुर शामिल हैं।
सीसामऊ से सपा प्रत्याशी आगे
कानपुर की विधानसभा सीट सीसामऊ की 18 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें सपा की नसीम सोलंकी बीजेपी के सुरेश अवस्थी से काफी आगे चल रही हैं।
फूलपुर में मतगणना के समय भारी विवाद
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की गिनती के बीच भारी हंगामा हो गया है। बीजेपी प्रत्याशी और बीएसपी प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट के बीच काफी विवाद हो रहा है। दोनों पार्टी के काउंटिंग एजेंट भी एक दूसरे से लड़ लिए हैं। बातचीत के अलावा मारपीट भी हुई और कुर्सियां भी चलाई गई हैं। जिस वजह से करीब 20 मिनट तक काउंटिंग ही नहीं हुई।
फुलपुर में मतगणना के समय मारपीट के बाद बीजेपी एजेंट घायल
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की गिनती के बीच हुए हंगामे में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने हालातों को काफी हद तक काबू किया था। जिसके बाद बीजेपी एजेंट को चोटें आई हैं। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के मुताबिक, काउंटिंग वापस से शुरू हो गई है। वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एन कोलांची ने कहा है कि इस मामले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया सामने
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बांदा पहुंचे हैं। चुनावों के रुझानों पर कहा है कि यूपी उपचुनावों में समाजवादी पार्टी से कई सारी सीटें छीन रहे हैं। जहां पर देश के पीएम हर जगह हमारी वावाही करवा रहे हैं, मान सम्मान बढ़ा रहे हैं, वहीं राहुल गांधी हमारे पीएम पर तंज कसते रहते हैं। जिसका जवाब जनता वोट देकर दे रही है।
कुंदरकी में बीजेपी आगे
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट के 17वें राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है, जिसमें बीजेपी के रामवीर सिंह ठाकुर 102528 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।
फूलपुर सीट पर बीजेपी ने हासिल की जीत
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार वोटों से अपनी जीत हासिल कर ली है। बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने सपा के मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी को हरा दिया है। वहीं, बसपा के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैं।
मीरापुर में रालोद बीजेपी की जीत
मीरापुर में रालोद बीजेपी के प्रत्याशी मिथलेश पाल ने अपनी जीत हासिल कर ली है। मिथलेश पाल ने 29867 वोटों से अपनी जीत हासिल की है। मीरापुर में सपा के मुखिया अखिलेश यादव के दांव भी काम नहीं आए। सपा की सुम्बुल राणा दूसरे नंबर पर नजर आई हैं।
यूपी की करहल सीट पर बीजेपी की जीत
मैनपुरी की करहल सीट से सपा के प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह ने अपनी जीत हासिल कर दी है।
बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे सेफ रहेंगे- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उ.प्र. के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक…
कुंदरकी सीट पर बीजेपी की जीत
कुंदरकी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने अपनी जीत दर्ज कर दी है। बीजेपी ने करीब 90 हजार वोटों से जीत हासिल की है। वहीं, सपा के हाजी रिजवान को हार का सामना करना पड़ा है।
(खबर में अपडेशन जारी।)
Created On :   23 Nov 2024 8:48 AM IST