दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'कांग्रेस सपा के साथ 'सिचुएशनशिप' में...,' बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने साधा राहुल गांधी पर जोरदार निशाना
- पूनावाला ने कांग्रेस को घेरा
- सपा-कांग्रेस के बीच सिचुएशनशिप- बीजेपी नेता का बयान
- आज नामांकन का अंतिम दिन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच वार-पलटवार जारी है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर आए दिन आरोप लगा रही हैं। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार (17 जनवरी) को कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को घेरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ 'सिचुएशनशिप' में है। दिल्ली में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख पास आ रही है वैसे सियासी पारा हाई होता जा रहा है।
आपको बता दें कि, आज (17 जनवरी) नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। अभी तक कई दिग्गज नेताओं ने अपना नामांकन पर्चा भर दिया है
#WATCH Delhi: BJP leader Shehzad Poonawalla says, "Congress is in a 'situationship' with Samajwadi Party... Samajwadi Party takes Congress' support in Milkipur but gives them Triple-Talaq in Delhi and takes AAP's support... INDI Alliance has become a 'situationship'. Hands are… pic.twitter.com/Vz6ZSbDYFj
— ANI (@ANI) January 17, 2025
कांग्रेस है 'सिचुएशनशिप' में- पूनावाला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि वह समाजवादी पार्टी के साथ 'सिचुएशनशिप' में है। INDI गठबंधन एक 'सिचुएशनशिप' बन चुकी है। हाथ से हाथ तो मिला लिया लेकिन दिल से दिल नहीं मिला। राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रति एक अविश्वास प्रस्ताव पहले जनता पारित करती है, फिर इनके घटक दल पारित करते हैं। समाजवादी पार्टी ने इन्हें(कांग्रेस) दिल्ली में छोड़ दिया है।
डेढ़ करोड़ से ज्यादा वोटर्स करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
चुनाव आयोज ने सोमवार (6 जनवरी) को मतदाताओं की अंतिम लिस्ट जारी की। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता हैं। इनमें से महिला वोटर्स की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है। वहीं, पुरुष मतदाताओं की बात की जाए तो इनकी संख्या 83 लाख 49 हजार 645 है।
Created On :   17 Jan 2025 12:12 PM IST