दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में सीएम आवास को लेकर चल रहे बवाल के बीच जानिए कैसे होता है सीएम के बंगलों का अलॉटमेंट

दिल्ली में सीएम आवास को लेकर चल रहे बवाल के बीच जानिए कैसे होता है सीएम के बंगलों का अलॉटमेंट
  • दिल्ली के सीएम आवास योजना पर हो रहा बवाल
  • दिल्ली की सियासत हो गई है तेज
  • ऐसे होता है सीएम को बंगला अलॉट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना जारी है। वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार की सुबह दिल्ली सीएम आवास पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया था। इससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीते मंगलवार को आरोप लगाया था कि उनसे सीएम का बंगला छिना गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुख्यमंत्रियों को बंगला कैसे अलॉट होता है?

दिल्ली में सियासत गर्माई

आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज बुधवार की सुबह सीएम आवास पहुंचे थे। जहां पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। बता दें, आप पार्टी के नेता सीएम आवास को शीशमहल कहने और उन आरोपों का खुलासा करने सीएम आवास गए थे, जिसमें कहा गया था कि सीएम आवास में सोने का टॉयलेट, बार और स्विमिंग पूल है। वहीं पुलिस के रोकने के बाद आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने बैठ गए थे। इससे पहले सीएम आतिशी ने दावा भी किया था कि दूसरी बार उन्हें सीएम आवास नहीं दिया गया है और उन्हें आवास से बाहर निकाला गया है।

कौन करता है सीएम आवास का अलॉटमेंट?

बता दें, दिल्ली में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्रियों के बंगले का अलॉटमेंट करता है। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद जब आतिशी ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था, तो पीडब्ल्यूडी ने उन्हें सिविल लाइन, 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास अलॉट किया था। लेकिन अब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुख्यमंत्री आवास एक राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। बीजेपी ने दावा किया है कि सीएम आतिशी को दो बार सीएम आवास आवंटित हो चुका है, लेकिन उन्होंने लिया नहीं है।

अन्य राज्यों में कौन करता है सीएम आवास का अलॉटमेंट?

सभी राज्यों में सीएम और मंत्रियों के लिए आवास अलॉट के लिए अलग-अलग विभाग होते हैं। जैसे उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड के साथ कई राज्यों में राज्य संपति विभाग की जिम्मेदारी होती है। राज्य सपंति विभाग ही सीएम आवास से लेकर मंत्रियों के आवास का अलॉटमेंट करता है।

Created On :   8 Jan 2025 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story