रमेश बिधूड़ी का बयान: रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर अपने दिए हुए विवादित बयान पर मांगी माफी, कहा- अपमान करने का नहीं था इरादा

रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर अपने दिए हुए विवादित बयान पर मांगी माफी, कहा- अपमान करने का नहीं था इरादा
  • रमेश बिधुड़ी ने दिया था प्रियंका गांधी पर दिया था बयान
  • अपने बयान पर मांगी माफी
  • दिल्ली में जमकर हुआ हंगामा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सांसद प्रियंका गांधी पर बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने विवादित बयान दिया था। जिस पर उन्होंने माफी मांग ली है। हालांकि, वो माफी नहीं मांगने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है कि, मेरा इरादा किसी को भी अपमानित करना नहीं था। साथ ही उन्होंने आरोप भी लगाया है कि, उनके बयान पर कुछ लोग सियासी फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी

बता दें, दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'किसी संदर्भ में मेरी तरफ से दिए गए बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं। मेरा आशय किसी को अपमानित करना नहीं था। लेकिन फिर भी अगर किसी को भी दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।'

यह भी पढ़े -विजयवाड़ा में मंदिर मुक्ति जागरण सभा आयोजित, उठी देश भर के मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति की मांग

कांग्रेस और आप ने साधा था निशाना

रमेश बीधूड़ी के बयान पर दिल्ली में सियासत गर्मा गई थी। साथ ही लगातार हंगामा हो रहा था। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उनको महिला विरोधी भी बताया था। साथ ही कांग्रेस ने रमेश बिधूड़ी का पुतला भी जलाया था। वहीं, बयान पर सियासी बवाल को देखते हुए उन्होंने माफी मांग ली है।

Created On :   5 Jan 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story