मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024: मोहन सरकार के मंत्री रावत 7364 मतों से हारे, बुधनी से भार्गव 13901 वोटों से जीते

मोहन सरकार के मंत्री रावत 7364 मतों से हारे, बुधनी से भार्गव 13901 वोटों से जीते
  • शिवराज के गढ़ बुधनी में बीजेपी जीती
  • विजयपुर में बीजेपी के रावत 7364 वोटों से चुनाव हारे
  • विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 प्रत्याशी चुनाव लड़े

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में हुए उपचुनाव के आज सुबह से ही नतीजे आना शुरू हो गए थे। शुरूआती आंकड़ों में कांग्रेस आगे चल रही है। डाक मतपत्रों की मतगणना में कांग्रेस आगे रही थी। लेकिन जैसे जैसे वोट काउंटिंग आगे बढ़ी बीजेपी आगे बढ़ती चली गई है। लेकिन विजयपुर में आखिरी के चरणों में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने मध्यप्रदेश सरकार में शामिल मंत्री रामनिवास रावत को सात हजार से अधिक मतों से मात दी।

आपको बता दें मध्य प्रदेश की दोनों सीटों विजयपुर और बुधनी में हुए उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा में निर्वाचित होने और विजयपुर में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।

विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगे। विजयपुर में 21 और बुधनी में 13 राउंड में मतगणना हुई। सुबह 9 बजे से ही दोनों सीटों से रुझान आने लगे । विजयपुर में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। मुख्य मुकाबला बीजेपी के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच है। बीजेपी की मोहन सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। मंत्री के हारने से बीजेपी, मोहन सरकार और रावत की छवि धूमिल हो गई।

बुधनी में 20 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। मुख्य मुकाबला पूर्व बीजेपी सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है। बुधनी सीट बीजेपी का गढ़ रही है। भार्गव 13901 मतों से जीते।

NO MORE UPDATES

Created On :   23 Nov 2024 9:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story