दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी के घोषणा पत्र पर सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया, की पीएम मोदी की खूब तारीफ, जानें क्या कहा?
- मनोज तिवारी का बीजेपी मेनिफेस्टो पर रिएक्शन
- की भाजपा की खूब तारीफ
- 5 फरवरी को आएंगे नतीजे
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी अपनी रणनीति पर काम करने मे जुटे हुए हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार (17 जनवरी) को अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें उन्होंने कई वर्गों को गारंटी दी है। जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। अब इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा है कि भाजपा जो कुछ भी कहती है वह उसे करती है और वही कहती है जो कर सकती है। पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादे को निभाते हुए प्रूफ किया है कि मोदी की गरांटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है।
दिल्ली महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये
भारतीय जनता पार्टी नेता ने बताया कि खुशी की बात है कि जैसे हम हरियाणा और महाराष्ट्र में हर महिला को सम्मान राशि देते हैं वैसे ही दिल्ली में जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी हम हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता देंगे। साथ ही, हमारे 60-70 साल के हर बुजुर्ग को 2,500 रुपये और 80 साल के ऊपर के बुजुर्ग को 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी।
दिव्यांगों को क्या मिलेगा?
मनोज तिवारी ने बताया कि विधवा और दिव्यांग को 3000 रुपये पेंशन, हर झुग्गी बस्ती में एक अटल कैंटीन देंगे, जिसमें पांच रुपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा। इसके साथ ही हम दिल्ली के गरीब भाई-बहन को 10 लाख रुपये (5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये राज्य सरकार) सालाना मुहैया कराएंगे। साथ ही, जो सुविधा दिल्ली में पहले से चल रही है वह भी जारी रहेगी।
आप की नई गारंटी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (17 जनवरी) को एक नई घोषणा की थी। दरअसल, पार्टी ने स्कूल और कॉलेज के छात्रों को भी महिलाओं की तरह फ्री बस यात्रा देने का दावा किया। इसी के साथ मेट्रो के किराए में भी रियायद देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि 50 फीसद की रियायत देनी चाहिए और रियायत देने के कारण जो खर्च आएगा, उसे दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच में 50-50 के अनुपात में शेयर किया जाए।
Created On :   18 Jan 2025 10:42 AM IST