महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: महाविकास अघाड़ी जीती तो कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? उद्धव ठाकरे ने बताया फॉर्मूला
- चुनाव से पहले महाराष्ट्र में हलचल तेज
- उद्धव ठाकरे ने सीएम फेस के बारे में बताया
- महायुति है गद्दारों की फोज- शिवसेना-यूबीटी चीफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधासभा चुनाव से पहले मुख्मंत्री पद को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी में सीएम फेस को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि कोई फॉर्मूला तो नहीं है। हालांकि, जिस पार्टी को सबसे अधिक सीटें मिलेंगी उसी दल का सीएम बनेगा।
ठाकरे ने महायुति से पूछा सवाल
शिवसेना-यूबीटी प्रमुख ने सत्ताधारी पक्ष को घेरते हुए कहा- क्या महायुति बता सकती है कि उनके पास जो गद्दारों की फौज है, उनमें से कौन सीएम बनेगा? पहले आपस में तय कर लो, फिर हमारी ओर देखो। हमारे अलायंस में कौन सीएम बनेगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
'खींचतान होना स्वाभाविक है'
उद्धव ठाकरने ने कहा कि साल 2019 से पहले तक हमेशा से ही कांग्रेस और एनसीपी के खिलाफ चुनाव लड़ रह थे। लेकिन पहली बार हम साथ आए हैं, ऐसे में थोड़ा बहुत खींचतान होना स्वाभाविक बात है।
'हर पार्टी जीतना चाहती है ज्यादा सीट'
शिवसेना-यूबीटी चीफ ने कहा कि जब भी कोई गठबंधन होता है तो सभी पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती हैं। गठबंधन इसलिए किया जाता है जिससे सब मिलकर सत्ता में आएं। सीटों को लेकर खींचतान होना नॉर्मल है, लेकिन इससे गठबंधन तो नहीं टूटा।
कब हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव?
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे। 29 अक्टबर को नामांकन की अंतिम तारीख थी। सभी नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को हुई। वहीं, 4 नवंबर को नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट थी। जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।
Created On :   14 Nov 2024 11:15 AM IST