Maharashtra Exit Poll: ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति को पूर्ण बहुमत, एमवीए काफी पीछे, जानिए कौन मारेगा बाजी?

ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति को पूर्ण बहुमत, एमवीए काफी पीछे, जानिए कौन मारेगा बाजी?
  • 20 नवंबर को महाराष्ट्र में संपन्न हुए चुनाव
  • अब 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
  • राज्य में एमवीए और महायुति के बीच टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आज (बुधवार) विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए है। राज्य की सभी 288 सीटों पर आज वोटिंग थी। शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 58.22 फीसदी वोटिंग हुई। राज्य में महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच कांटे की टक्कर है। इस बीच अब एग्जिट पोल आ गए हैं।

एमवीए बनाम महायुति की लड़ाई
महायुति की ओर से बीजेपी ने 149, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना 81 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, महाविकास अघाड़ी की ओर से कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा अन्य 6 सीटों पर एमवीए के सहयोगी दल चुनावी मैदान में हैं।इसके अलावा राज्य में बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित अन्य छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं।

ज्यादातर एजिग्ट पोल महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, 2 से 3 एग्जिट पोल महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। 23 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आएंगे। तब तक सही आंकड़ें का इंतजार करना होगा।

Maharashtra Exit Poll

Live Updates

Created On :   20 Nov 2024 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story