महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: नतीजों से पहले महायुति, MVA में सियासी गहमागहमी तेज, शरद पवार से लेकर CM एकनाथ शिंदे ने बुलाई अपनी पार्टी की बैठक

नतीजों से पहले महायुति, MVA में सियासी गहमागहमी तेज, शरद पवार से लेकर CM एकनाथ शिंदे ने बुलाई अपनी पार्टी की बैठक
  • शरद पवार से लेकर एकनाथ शिंदे ने शाम को बुलाई बैठक

डिजिटल डेस्क, मंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम कल यानी 23 नवंबर को घोषित होने वाले है। इसे लेकर राजनीतिक दलों में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। इस बीच शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने पार्टी उम्मदीवारों के साथ जूम पर ऑनलाइन मीटिंग की। यह मीटिंग सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच रखी गई थी। इस दौरान एनसीपी चीप शरद पवार ने महाराष्ट्र की 157 सीटों पर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के जीत का आश्वासन दिया।

एनसीपी चीफ शरद पवार ने की बैठक

इस मीटिंग में शरद पवार ने एनसीपी प्रत्याशियों से एग्जिट पोल्स के नतीजों को नजरअंदाज करने की हिदायत भी दी। उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों से निर्देश देते हुए कहा है कि रिजल्ट घोषित न होने तक मतगणना केंद्र न छोड़ें। जीतने के बाद सर्टिफिकेट लेकर सीधे मुंबई पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, मुंबई के एक होटल में एनसीपी (शरद गुट) के विधायकों के रुकने का इंतजाम किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में शरद पवार के साथ प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मौजूद रही। मीटिंग में विधानसभा चुन में वोट प्रतिशत, आपत्ति कैसे दर्ज करें, काउंटिंग के आखिरी दिन सी 17 फॉर्म पर क्या जानकारी थी, वोटिंग के दौरान आपके सामने क्या जानकारी प्रस्तुत की जा रही है। इस संबंध में जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज करेंगे मीटिंग

सीएम एकनाथ शिंदे आज शाम शिवसेना प्रवक्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मुंबई स्थित शिंदे के आवास वर्षा बंगले पर शाम को बैठक शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में परिणाम के दिन प्रवक्ताओं को पार्टी की स्थिति के प्रस्तुत करने के बारे में बताया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक के खत्म होते ही एकनाथ शिंदे पार्टी उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी कर सकते हैं। इस दौरान वह उम्मीदवारों से नतीजों के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान देने के लिए निर्देश दे सकते हैं।

कांग्रेस आज शाम करेगी वर्चुअल मीटिंग

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस भी आज शाम को अपने पार्टी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रभारी रमेश चन्नीथला मुंबई पहुंचे गए हैं। इसके अलावा दोपहर एक बजे तक कांग्रेस के दिग्गज नेता उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में नतीजों के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतने से लेकर निर्देश दिये जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से बातचीत की। बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश नेतृत्व को सरकार बनाने की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में नतीजों के दौरान जीत दर्ज करने वाले नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों को तुरंत मुंबई पहुंचे के निर्देश मिल सकते हैं।

Created On :   22 Nov 2024 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story