दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज, जानें अभी तक किन-किन दिग्गज उम्मीदवारों ने भरा नॉमिनेशन पर्चा?

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज, जानें अभी तक किन-किन दिग्गज उम्मीदवारों ने भरा नॉमिनेशन पर्चा?
  • दिल्ली में नामांकन का अंतिम दिन आज
  • कई दिग्गजों ने भरा नामांकन पर्चा
  • 5 फरवरी को होगी वोटिंग

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल का माहौल है। सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। इसी के साथ वार-पलटवार का भी सिलसिला जारी है। आज यानि शुक्रवार (17 जनवरी) को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। अभी तक कई दिग्गज नेताओं ने अपना नॉमिनेशन पर्चा भर दिया है। जिसके बाद18 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। वहीं, 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट है। तो चलिए जानते हैं अब तक किन-किन वरिष्ठ नेताओं ने अपना नामांकन भर दिया है।

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना नामांकन बुधवार (15 जनवरी) को दाखिल किया। वह नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर गए। जिसके बाद उन्होंने पदयात्रा की। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और कई समर्थक भी मौजूद थे।

प्रवेश वर्मा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बुधवार (15 जनवरी) को अपना नॉमिनेशन पर्चा भरा। इससे पहले उन्होंने पूरी तैयारी के साथ चुनावी रैली निकाली। इस रैली में उनके साथ कई समर्थक शामिल रहे। साथ ही, नॉमिनेशन से पहले वर्मा ने मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया। बीजेपी उम्मीदवार ने महिलाओं को अपने हाथों से जूते भी पहनाए। आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा की महिलाओं को जूता पहनाने वाली वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर जूते बांटने के गंभीर आरोप लगाए।

यह भी पढ़े -केएल राहुल नहीं संभालेंगे दिल्ली की कमान, यह धाकड़ ऑलराउंडर बन सकता है टीम का कप्तान

मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार (16 जनवरी) को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने जंगपुरा विधआनसभा सीट से नॉमिनेश भरा है। नामांकन से पहले उन्होंने मंदिर जाकर भगवान के आशीर्वाद लिए और रैली भी निकाली।

संदीप दीक्षित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने 16 जनवरी को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नई दिल्ली से टिकट मिला है। दीक्षित की नामांकन रैली में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे।

सीएम आतिशी

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना नामांकन 14 जनवरी को दाखिल कर दिया। वह कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों के बीच जमकर जुगलबंदी चल रही है।

रमेश बिधूड़ी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। बिधूड़ी, आप उम्मीदवार और दिल्ली की सीएम आतिशी को बराबरी की टक्कर देंगे।

कब होगी वोटिंग?

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, 8 फरवरी को इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनावी नतीजों का एलान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, 10 फरवरी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

Created On :   17 Jan 2025 10:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story