ED की रेड: राजद विधायक आलोक मेहता के दर्जनभर से भी ज्यादा ठिकानों पर छापा, 85 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में ईडी का बड़ा कदम

राजद विधायक आलोक मेहता के दर्जनभर से भी ज्यादा ठिकानों पर छापा, 85 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में ईडी का बड़ा कदम
  • विधायक की बढ़ी मुश्किलें
  • आलोक मेहता के ठिकानों पर ईडी की रेड
  • नीतीश कुमार ने राजद को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। शुक्रवार (10 जनवरी) को विधायक के 15 से भी ज्यादा ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। ऑपरेटिव बैंक में 85 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में ईडी द्वारा रेड मारी गई है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मेहता के 19 ठिकानों पर रेड मारी गई है।

क्या है विधायक मेहता पर आरोप?

आरजेडी एमएलए पर आरोप है कि उन्होंने करीब चार सौ फेक लोन खातों को खुलवाया। फिर जाली वेयरहाउस और एलआईसी (LIC) रिसीट्स के आधार पर फंड को फर्जी रूप से बांटा।

19 ठिकानों पर ईडी की रेड

बिहार की राजधानी पटना और हाजीपुर में नौ, वाराणशी में चार, कोलकाता में पांच और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक ठिकाने पर तलाशी ली जाने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़े -'विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पक्की', बोले चिराग पासवान, इंडिया गठबंधन पर कहा - 'वो अब पूरी तरह बिखर चुका'

सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी को घेरा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी को निशाने पर लिया है। विधायक मेहता के ठिकानों पर ईडी की रेड को लेकर सीएम ने कहा- दरअसल यह लालू यादव और तेजस्वी यादव की संगत का असर है। आलोक मेहता पर ED का शिकंजा कसा जाना इस बात सबूत है कि महागठबंधन के नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय सक्रिय हो रही है।

जेडीयू नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया

राजद विधायक आलोक मेहता के ठिकानों पर ईडी की रेड पर जनता दल (यूनाइटेड) नेता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि- क्या राजनीतिक कार्यकर्ता की स्थिति यह बन जाएगी कि पद मिला और घोटाले की तरफ अपना कदम बढ़ा दिए। लेकिन राजद की संस्कृति है, लालूवाद विचारधारा है, तेजस्वी यादव का लालू यादव आदर्श है। आलोक मेहता भी ED की चपेट में आए हैं। 17 जगहों पर रेड हो रही है। ये राजनीति का दुर्भाग्यपूर्ण पक्ष है।

Created On :   10 Jan 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story