दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: प्रतिमाह 2500 रुपए समेत 500 तक एलपीजी सिलेंजर पर सब्सिडी देने का बीजेपी ने किया वादा, बीजेपी की तरफ से जारी हुआ पहला संकल्प पत्र
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया दिल्लीवालों से वादा
- संकल्प पत्र का पहला भाग किया जारी
- हर गर्भवती महिला को 21 हजार रुपए देने का किया वादा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया गया है। संकल्प पत्र में भाजपा ने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये, गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये देने का वादा किया है।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कौन से वादे किए?
इसके अलावा भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। भाजपा अध्यक्ष ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा है कि, 'मेनिफेस्टो पहले भी आते थे, लेकिन आप भी भूल जाते थे और राजनीतिक पार्टियां भी भूल जाती थी कि उन्होंने क्या कहा था। लेकिन ये राजनीतिक संस्कृति का परिवर्तन है कि आज मेनिफेस्टो 'संकल्प पत्र' में परिवर्तित हो गया है।' उन्होंने आगे कहा कि, 'संकल्प से सिद्धि की तरफ जाने का मंत्र भी हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है। भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिखाया है।'
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्होंने साल 2021 में 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया था। जिसका फायदा दिल्ली में भी नहीं मिला और पंजाब को भी नहीं मिला। 2024 में, उन्होंने 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया। जैसी कि उम्मीद थी, उन्होंने दिल्ली या पंजाब में इसे प्रदान नहीं किया। वे एलपीजी पर सब्सिडी देने में भी विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में हर महिला को महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2,500 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। मातृ सुरक्षा वंदना को ध्यान में रखते हुए और महिलाओं को ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएंगी। साथ ही, हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये भी दिए जाएंगे। दिल्ली में सरकार बनने के बाद हम पहली कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को उन 51 लाख लोगों के लिए लागू करेंगे, जिनको आप सरकार में इन सब फायदों का लाभ नहीं मिला था।
10 लाख रुपए का हेल्थ कवर मिलेगा दिल्लीवालों को
दिल्ली वालों को कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर को आयुष्मान भारत योजना के तहत दिया जाएगा। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, 'आम आदमी पार्टी का मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है। इनके मोहल्ले के क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है। हमारी सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी।' उन्होंने आगे कहा कि, वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और सफल बनाने के लिए हमारी सरकार की तरफ से 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए उनकी सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा।
Created On :   17 Jan 2025 6:05 PM IST