दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली के किराएदारों को मिलेगी फ्री में बिजली और पानी, अरविंद केजरीवाल की तरफ से आया बड़ा ऐलान

दिल्ली के किराएदारों को मिलेगी फ्री में बिजली और पानी, अरविंद केजरीवाल की तरफ से आया बड़ा ऐलान
  • दिल्ली के किराएदारों के लिए आई अच्छी खबर
  • किराएदारों को मिलेगी फ्री में बिजली
  • पानी भी फ्री में मिलने का किया वादा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार यानी 18 जनवरी 2025 को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि, दिल्ली में हमने बिजली और पानी फ्री कर दी है। लेकिन, किराएदारों को इसका फायदा नहीं मिलता था। इसके पीछे कई सारी वजहें हो सकती हैं। इसलिए मेरा मानना है कि, किराएदारों को भी इसका फायदा मिलना चाहिए।

केजरीवाल का कहना है कि, "दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिले।"

किराएदारों को फ्री बिजली मिलने का होगा लाभ

अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली-पानी के मसले पर कहा है कि, दिल्ली वालों को 200 यूनिट से बिजली फ्री मिलती है। 200 से 400 यूनिट पर हाफ चार्ज लगता है और दिल्ली में रहने वाले किराएदारों को अलग-अलग वजहों से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने आगे कहा है कि, "अब हमारी सरकार ने तय किया है कि किराएदार भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं, तो उन्हें भी फ्री बिजली और पानी मिलना चाहिए। मैं जहां भी जाता हूं किराएदार हमें घेर लेते हैं। कहते हैं कि, सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का फायदा मिल रहा है। मोहल्ला क्लिनिक व हॉस्पिटल में फ्री इलाज करवाने का फायदा मिलता है। डीटीसी बस में फ्री सेवा और बुजुर्ग तीर्थ यात्रा योजना का भी फायदा दिल्ली में रहने वाले किराएदारों को मिल रहा है। लेकिन फ्री बिजली और पानी का फायदा नहीं मिल पा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने योजना बनाई है कि चुनाव के बाद हमारी सरकार किराएदारों को ​फ्री बिजली पानी देगी।

Created On :   18 Jan 2025 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story