दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आज होगा चुनाव की तारीख का एलान, दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 18 फरवरी से पहले आ सकते हैं नतीजे

आज होगा चुनाव की तारीख का एलान, दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 18 फरवरी से पहले आ सकते हैं नतीजे
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान आज
  • राजीव कुमार करेंगेर प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • 1 चरण में कराए जा सकते हैं चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा हुआ है। पार्टियों की योजनाओंं और एक दूसरे पर दिए गए बयान खूब चर्चा में हैं। इसी के साथ चुनाव की तारीख भी चर्चा का विषय बनी हुई है। सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिल देश की राजधानी में इलेक्शन कब होंगे? आपको बता दें कि, आज यह सस्पेंस खत्म होने जा रहा है। चुनाव आयोग (Election Commission) मंगलवार (7 जनवरी) को चुनाव की तारीख का एलान कर करेगा। दोपहर 2 बजे इलेक्शन डेट की घोषणा होगी। बताया जा रहा है कि इलेक्शन एक ही चरण में हों सकते हैं।

यह भी पढ़े -क्या नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को चित कर पाएंगे परवेश वर्मा? चुनावी मुद्दों से जुड़े कई सवाल पर BJP उम्मीदवार ने की चर्चा

कब आएंगे नतीजे?

जानकारी के मुताबिक, फरवरी 2025 के दूसरे हफ्ते चुनाव आयोजित करवाए जा सकते हैं। वहीं, नतीजों को लेकर यह बताया जा रहा है कि रिजल्ट 17 फरवरी को आने की उम्मीद है।

दरअसल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि वह इससे पहले ही इलेक्शन पूरा करवा कर जाएंगे।

डेढ़ करोड़ से ज्यादा वोटर्स करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

चुनाव आयोज ने सोमवार (6 जनवरी) को मतदाताओं की अंतिम लिस्ट जारी की। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता हैं। इनमें से महिला वोटर्स की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है। वहीं, पुरुष मतदाताओं की बात की जाए तो इनकी संख्या 83 लाख 49 हजार 645 है।

Created On :   7 Jan 2025 8:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story