मिल्कीपुर उपचुनाव 2025: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनावों की तारीख को लेकर हुआ ऐलान, जानें वोटिंग से लेकर नतीजों तक की तारीख
- यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव
- सपा और भाजपा का मुकाबला
- 5 फरवरी को होंगे मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मिल्कीपुर सीट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव होने वाले हैं। बता दें, ये सीट सपा सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है और बीजेपी की तरफ से अब तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है।
दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान किया गया है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इस चुनाव के लिए 10 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं 17 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 18 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है।
नौ सीटों के बाद मिल्कीपुर सीट की बारी
यूपी की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद अब एक बार फिर से समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। मिल्कीपुर सीट पहले सपा के पास थी, इस सीट से सपा के अवधेश प्रसाद विधायक थे। लेकिन उनके फैजाबाद से सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई है। जिसके बाद अब इस सीट पर चुनाव हो रहा है।
Created On :   7 Jan 2025 5:04 PM IST