दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू, चुनावी रणनीति पर भी काम जारी

उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू, चुनावी रणनीति पर भी काम जारी
  • उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू
  • चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा जारी
  • संविधान को लेकर AAP बीजेपी पर हमलावर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी नेताओं ने उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन करना शुरू कर दिया है। अगले साल फरवरी महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर बीजेपी काफी तैयारी कर रही है। पिछले दो चुनाव में बीजेपी को दिल्ली काफी बुरी हार का सामना करना पड़ा है।

ऐसे में अब अगले साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों का भी ऐलान करना शुरू कर दिया है। वहीं, अभी बीजेपी ने एक भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में अब बीजेपी ने उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है।

संविधान को लेकर AAP बीजेपी पर हमलावर

संविधान और बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर को लेकर दिल्ली में इस वक्त सियासत गर्म हो गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता बीजेपी पर हमलावर दिखाई दे रही है। बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद विपक्ष लगातार हमलावर दिखाई दे रहा है। विपक्ष लगातार संसद के बाहर अमित शाह के बयान को लेकर हंगामा कर रहा है। वहीं, बीजेपी नेता भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।

दरअसल, बीते दिन मंगलवार को अमित शाह ने कहा- 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसके बाद से ही विपक्षी नेता इस बयान को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।

Created On :   19 Dec 2024 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story